Bihar Election: ओवैसी ने पीएम मोदी, तेजस्वी और राजद प्रत्याशी को बताया एक्टर, चुनावी सभा के दौरान जमकर बरसे
Bihar Election: तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी उन्हें चरमपंथी कहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे दाढ़ी और टोपी पहनते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमांचल के लोगों की उपेक्षा करने में इन सभी की भूमिका रही है।
विस्तार
किशनगंज में एक चुनावी सभा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के एक प्रत्याशी पर तंज कसा। उन्होंने तीनों को एक्टर बताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओवैसी पिछले कई दिनों से किशनगंज में डटे हुए हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश में तीन बड़े एक्टर हैं, एक पीएम मोदी, एक तेजस्वी और तीसरे मास्टर। ये तीनों गजब की एक्टिंग करते हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि एक मास्टर को तो मुंबई जाकर फिल्मों में विलेन का रोल करना चाहिए, क्योंकि उनकी एक्टिंग देखकर उन्हें शायद कोई अवॉर्ड भी मिल जाए।
पढ़ें: पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस का गुब्बारा फट गया, जंगलराज वाले वापसी के लिए बेचैन हैं
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी उन्हें चरमपंथी कहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे दाढ़ी और टोपी पहनते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमांचल के लोगों की उपेक्षा करने में इन सभी की भूमिका रही है। ओवैसी के इस बयान के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजद नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद नेता दानिश इकबाल ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव और मास्टर मुजाहिद आलम पर ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी इस तरह की बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं।