किशनगंज में राजद को बड़ा झटका: जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक कमरुल होदा ने दिया इस्तीफा, AIMIM से बने थे विधायक
Bihar: कमरुल होदा किशनगंज विधानसभा से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें किशनगंज और पोठिया प्रखंड क्षेत्र शामिल है। उन्हें इस सीट से मजबूत चेहरा माना जाता है। ऐसे में चुनाव से पहले उनका पार्टी छोड़ना राजद के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है।

विस्तार
किशनगंज में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिले में राजद को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। राजद के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने पत्र जारी कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। कमरुल होदा किशनगंज विधानसभा से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें किशनगंज और पोठिया प्रखंड क्षेत्र शामिल है। उन्हें इस सीट से मजबूत चेहरा माना जाता है। ऐसे में चुनाव से पहले उनका पार्टी छोड़ना राजद के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है। वहीं, उनके AIMIM या जनसुराज में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
पढे़ं: कांग्रेस-राजद की अफवाह फैलाने की रणनीति नाकाम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने साधा निशाना
फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के पीछे कोई बड़ी राजनीतिक वजह नहीं है। निजी कारणों और व्यस्तता के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने साफ किया कि चुनाव लड़ने की चर्चाएं फिलहाल सिर्फ कयास हैं और अभी चुनाव में समय है।
गौरतलब है कि कमरुल होदा 2019 में हुए किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा था।