सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar: Married woman in Purnia hanged herself in absence of her husband

Bihar News: मुंबई में हुई थी मुलाकात, फिर की शादी, अचानक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली; सदमे में पति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 02 Sep 2025 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मृतका की सास रानी देवी ने बताया कि सुमिता की यह दूसरी शादी थी। सचिन और सुमिता की मुलाकात मुंबई में हुई थी, जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे। वहीं दोनों में प्यार हुआ और करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने शादी कर ली थी। 

Bihar: Married woman in Purnia hanged herself in absence of her husband
दुखी परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कान्हारिया गांव में एक 23 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान सुमिता देवी (23 वर्ष), पति सचिन रॉय के रूप में की गई है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
loader
Trending Videos


घटना बीती रात की है। मृतका के पति सचिन रॉय जब शौच के लिए घर से बाहर गए, तो इसी सूनेपन का फायदा उठाकर सुमिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब सचिन घर लौटे तो पत्नी को फंदे से झूलता देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा। आनन-फानन में उसे पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; भागलपुर में गंगा फिर खतरे के निशान से ऊपर, 92 पंचायत बाढ़ से प्रभावित; सुल्तानगंज में हालात बिगड़े

मृतका की सास रानी देवी ने बताया कि सुमिता की यह दूसरी शादी थी। सचिन और सुमिता की मुलाकात मुंबई में हुई थी, जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे। वहीं दोनों में प्यार हुआ और करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों अपने गांव कान्हारिया आकर रहने लगे। उनकी एक छोटी बेटी भी है। इस आत्महत्या के पीछे का कारण अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि सुमिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। चौंकाने वाली बात यह भी है कि ससुराल वालों को सुमिता के मायके का सही पता तक नहीं मालूम है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डगरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed