Bihar News: पूर्णिया में होटल संचालक की गुंडागर्दी, टोटो चालक को सरेआम पीटा, विरोध में सड़क जाम
Bihar: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिटाई के बाद आरोपी ने धमकी दी कि मैं दिल्ली दरबार होटल का मालिक हूं। जिसे बुलाना है बुला लो, जिस थाने जाना है जाओ, मैं सब संभाल लूंगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के अन्य टोटो चालक आक्रोशित हो गए।

विस्तार
पूर्णिया में एक होटल संचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े एक टोटो चालक को मामूली विवाद में बेरहमी से पीट दिया गया। यह घटना शहर के लाइन बाजार स्थित झंडा चौक के पास की है।

पीड़ित टोटो चालक रूपेश यादव, जो मधुबनी मंझली चौक का रहने वाला है, रोज टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मंगलवार को जब वह झंडा चौक से गुजर रहा था, तभी उसके टोटो से एक बाइक को हल्की सी टक्कर लग गई। बाइक दिल्ली दरबार होटल के मालिक की थी। रूपेश के अनुसार, उसने तुरंत उतरकर माफी मांगी, लेकिन होटल मालिक ने पहले गाली-गलौज की और फिर बीच सड़क पर ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। रूपेश लगातार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी तब तक मारता रहा जब तक वह बेसुध नहीं हो गया।
पढ़ें; गंगा नदी से बरामद हुआ व्यक्ति का कंकाल, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी; परिजन बेसुध
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिटाई के बाद आरोपी ने धमकी दी कि मैं दिल्ली दरबार होटल का मालिक हूं। जिसे बुलाना है बुला लो, जिस थाने जाना है जाओ, मैं सब संभाल लूंगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के अन्य टोटो चालक आक्रोशित हो गए। उन्होंने झंडा चौक मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी होटल मालिक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर खजांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने घायल रूपेश यादव का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।