सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar News: the villagers planted paddy road was not built on the claim of BJP MLA in Purnia

Bihar News: सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने रोपी धान, पूर्णिया में भाजपा विधायक के विकास की खुली पोल; जमकर विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 27 Aug 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार महाल्दार ने आक्रोश जताते हुए कह कि हम महीनों से नगर आयुक्त से लेकर वार्ड पार्षद तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। लगता है प्रशासन और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।

Bihar News: the villagers planted paddy road was not built on the claim of BJP MLA in Purnia
रोपी गई धान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र, जहां से भाजपा विधायक विजय खेमका लगातार दो बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहां की एक तस्वीर सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है। मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित मिल्की मोहल्ले में महीनों की अनदेखी से परेशान लोगों का सब्र आखिरकार टूट गया। नाराज ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली पर विरोध जताने का अनूठा तरीका अपनाया उन्होंने जलजमाव से तालाब जैसी बनी सड़क पर धान की रोपनी कर दी।

loader
Trending Videos

मरंगा मिल्की पैक्स गोदाम के सामने की यह सड़क पिछले एक महीने से जलजमाव के कारण तालाब में तब्दील है। बावजूद इसके न तो नगर निगम ने सुध ली, न जिला प्रशासन ने और न ही स्थानीय विधायक विजय खेमका ने समस्या को गंभीरता से लिया। यह स्थिति तब है जब विधायक अपने क्षेत्र से लगातार दूसरे कार्यकाल में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार महाल्दार ने आक्रोश जताते हुए कह कि हम महीनों से नगर आयुक्त से लेकर वार्ड पार्षद तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। लगता है प्रशासन और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।


पढ़ें: वैशाली में होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी; क्या है मांगें?

वहीं स्थानीय निवासी लालू यादव ने बताया कि हर बार शिकायत करने पर सिर्फ लीपापोती और टालमटोल किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाय कि क्या हमें इसी दिन के लिए विधायक और पार्षद को चुना था कि बरसात में हमें नारकीय जीवन जीना पड़े? जब इस मामले पर वार्ड पार्षद किरण देवी के पति बृजेश यादव से बात की गई, तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए उल्टा प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर राजनीति करने और जानबूझकर सड़क तोड़ने का आरोप लगा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना लहजे में कहा कि न्यूज में जो लिखना है लिख दीजिए।

यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है। सवाल यह है कि दो बार से विधायक रहते हुए विजय खेमका अपने क्षेत्र की इस मुख्य सड़क की दुर्दशा से कैसे अनजान रह सकते हैं? अगर जानकारी थी तो उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव क्यों नहीं बनाया? जब हालात ऐसे हों कि स्थानीय लोग मजबूरी में सड़क पर धान रोपकर विरोध जताएं, तो इसे विधायक के कार्यकाल की सबसे बड़ी विफलता के तौर पर क्यों न देखा जाए?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed