Bihar News: कटिहार में आसमान से गिरी बिजली ने लील लीं तीन जिंदगियां, मौत से इलाके में मचा कोहराम
Bihar News Today: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर आई है। बारिश के दौरान गिरी आसमानी बिजली में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक नदी किनारे अपने रोज़मर्रा के काम में व्यस्त थे।

विस्तार
बिहार के कटिहार में मौसम ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरे इलाके में कोहराम मच गया। आसमान से गिरी बिजली ने तीन मासूम जिंदगियां लील लीं। हादसा कबीर मठ कोसी पुल के पास हुआ, जहां तीनघरिया गांव के रहने वाले अखिलेश मंडल, धीरेंद्र मंडल और गोपी मंडल अपने मवेशी चरा रहे थे। अचानक कड़कती बिजली उनके ऊपर आ गिरी और देखते ही देखते सब कुछ खत्म हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया
इलाके में तेज बारिश और गरज-चमक का दौर जारी था। लोग मौसम की मार से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तीनों युवक नदी किनारे अपने रोज़मर्रा के काम में व्यस्त थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज धमाके और बिजली की चमक के साथ ही तीनों उसकी चपेट में आ गए। आसपास के ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वे मौके पर ही दम तोड़ चुके थे।
ये भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों से अरविंद केजरीवाल ने की मुलाकात
गांव में मातम पसर गया
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गिरने की आवाज़ इतनी भयावह थी कि दूर-दराज़ तक सुनाई दी और देखते ही देखते पूरे गांव में मातम पसर गया। शवों को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में हर साल दर्जनों लोग आकाशीय बिजली का शिकार बनते हैं। लेकिन यह मंजर कटिहार के लिए किसी काले दिन से कम नहीं रहा। गांववालों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा और मदद की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी है कि मौसम की मार से बचाव को लेकर सतर्कता बेहद ज़रूरी है, वरना जरा-सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Punjab Floods: लुधियाना के गांव ससराली में धुस्सी बांध टूटा, बाढ़ से 1.72 हेक्टेयर फसल बर्बाद, 45 लोगों की मौत