Bihar: शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की मौत, छत से गिरने के दौरान टीन से कटने से हुई दर्दनाक घटना
Bihar: राजकुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विस्तार
पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमिया छतरजान पंचायत के मझुवा टोला में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था और रात में छत पर सोते समय नीचे गिर गया। गिरने के दौरान आंगन में लगे टीन की चादर से उसकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार सहनी (27 वर्ष), निवासी दिवानगंज, सहनी टोला के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार का मझुवा टोला में अक्सर आना-जाना लगा रहता था। बुधवार की रात गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के बाद वह अरुण ऋषि के घर की छत पर सो गया था। देर रात तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार नीचे गिरा पड़ा था और उसकी गर्दन पर गहरा जख्म था। परिजन उसे गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पढ़ें: 'आओ अपहरण-अपहरण खेलें'- बिहार में लड़की के बाद लड़का अगवा हुआ तो पुलिस जांच में खुली यह कहानी
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि राजकुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला छत से गिरने और टीन से कटने के कारण हुई मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।