Bihar: नीतीश-तेजस्वी से आगे बढ़कर प्रशांत किशोर का एलान, कहा- सरकार बनी तो इतनी देगी मासिक पेंशन
Bihar: प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा जब तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधर नहीं जाती, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ने की सुविधा दी जाएगी और उसकी फीस सरकार भरेगी।

विस्तार
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत पूर्णिया जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने अब तक नेताओं के चेहरे देखकर वोट दिया है, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट नहीं किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मोदी को चायवाला समझकर वोट दिए तो वह प्रधानमंत्री बन गए। नीतीश कुमार को वैद्य का बेटा समझकर वोट दिया तो वह 20 साल से सत्ता में बने हुए हैं। लालू प्रसाद को भैंस चराने वाला समझकर वोट दिया तो वह 30 साल तक सत्ता में रहे। लेकिन आज भी बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से वोट और देश का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगा रहे हैं और बिहार के युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में 10–12 हजार रुपये की मजदूरी करने को मजबूर हैं।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: गृहस्वामी को कमरे में बंद कर लाखों की चोरी, ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार
क्या-क्या घोषणाएं कीं
सभा में प्रशांत किशोर ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा जब तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधर नहीं जाती, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ने की सुविधा दी जाएगी और उसकी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि छठ पूजा के बाद बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य के करीब 50 लाख युवाओं को यहीं 10–12 हजार रुपये तक की आमदनी वाला रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सभा में प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि इस बार नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट करें।
नीतीश-तेजस्वी से एक कदम आगे निकले पीके
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1100 कर दी है। वहीं तेजस्वी यादव में सरकार बनने पर इसे 1500 रुपए करने का वादा किया है। अब इन दोनों दिग्गजों से आगे बढ़कर जनसुरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक नया एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद अगर हमारी सरकार बनी तो हम पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹2000 कर देंगे।