Bihar: 'जिनके परिवार में दो मुख्यमंत्री रहे, उनकी पढ़ाई केवल 9वीं कक्षा तक', चिराग के सांसद का तेजस्वी पर हमला
Bihar: सांसद ने तेजस्वी यादव की भाषा शैली को लेकर भी आपत्ति जताई और कहा कि सत्ता से बाहर होने के बावजूद वे जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह मर्यादा के खिलाफ है।

विस्तार
लोजपा (रामविलास) के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। वर्मा ने तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके परिवार में दो-दो मुख्यमंत्री रहे, उनकी पढ़ाई केवल 9वीं कक्षा तक ही सीमित रह गई।

सांसद ने तेजस्वी यादव की भाषा शैली को लेकर भी आपत्ति जताई और कहा कि सत्ता से बाहर होने के बावजूद वे जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तेजस्वी सत्ता में लौटते हैं, तो बिहार में एक बार फिर 'जंगलराज' जैसी स्थिति बन सकती है।
पढ़ें: मुंगेर में दुकानदारों से मांगी रंगदारी, बच्चों के अपहरण की धमकी; विरोध में बंद रहे बाजार
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को वर्मा ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार यह भ्रम फैला रहा है कि संविधान में कुछ बदलाव हुआ है, जबकि सच्चाई यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी संविधान नहीं बदला गया था और न ही अब कोई बदलाव किया गया है।
राजेश वर्मा ने पार्टी की आगामी रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि लोजपा रामविलास बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन समेत दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।