सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Purnia News Molestation Case Youths publicly punished for molestation family denies allegations

Bihar : छेड़खानी के आरोप में युवकों को दी क्रूर सजा, अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, फिर जूतों की माला पहनाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 22 Sep 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Purnia News : पूर्णिया के भोकराहा गांव में दो युवकों को कथित छेड़खानी के आरोप में अमानवीय सजा दी गई। उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाकर, चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। मामला के. नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव का है।
 

Bihar Purnia News Molestation Case Youths publicly punished for molestation family denies allegations
Bihar Crime News : दो युवकों को एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में अमानवीय और क्रूर सजा दी गई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के पूर्णिया में दो युवकों को एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में अमानवीय और क्रूर सजा दी गई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। मामला के. नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव का है।

Trending Videos

अर्धनग्न कर, रस्सी से बांधकर दी कड़ी सजा
एक लड़की से कथित छेड़खानी के आरोप में दोनों युवकों का सिर मुंडवाकर, उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाकर और चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। दोनों पीड़ित युवक मो. असफारुल (24, आदमपुर गांव) और मो. तौसीफ (भोकराहा गांव) हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह उन्हें अर्धनग्न कर, रस्सी से बांधकर और जूतों की माला पहनाकर सरेआम बेइज्जत किया गया। यह क्रूरता यहीं नहीं रुकी; उनके चेहरे पर कालिख भी पोती गई। इस दौरान दर्जनों लोग मूक दर्शक बने रहे, जबकि कुछ ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिवारों ने आरोपों को सिरे से खारिज किया
पीड़ित युवकों के परिवारों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनके मुताबिक, यह छेड़खानी का मामला नहीं, बल्कि पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। मो. असफारुल के पिता मो. शेखमुद्दीन ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के घर गया था, तभी उसके दोस्त मो. तौसीफ ने उसे भोकराहा बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचे, कुछ लोगों ने मिलकर उस पर झूठे आरोप लगा दिए। मो. तौसीफ की मां बीबी शहनाज ने भी यही बात दोहराई।


सोनू ने 30-35 लोगों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा
उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने सिर्फ अपने दोस्त को बुलाया था, लेकिन गांव के ही मो. जलील, मो. महमूद उर्फ गुड्डू, मो. नूर खान, मो. जूगम और मो. सोनू ने 30-35 लोगों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा। उन्होंने सिर्फ इसलिए अपने बेटों को फंसाया क्योंकि उनकी पुरानी रंजिश थी। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया ताकि वे समाज में उनकी इज्जत खराब कर सकें।

ये भी पढ़ें- Bihar News :  अडानी समूह को 1 रुपये प्रति एकड़ जमीन देने के खिलाफ माले का प्रदर्शन, लीज रद्द करने की उठी मांग
मामला बेहद गंभीर-  थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही के. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और उन्होंने पीड़ितों की लिखित शिकायत ले ली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे आरोप कितने भी गंभीर क्यों न हों।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : सांसद खेल महोत्सव में खेला, उद्घाटन के दौरान बैडमिंटन कोर्ट में धड़ाम से गिरे पूर्व सांसद
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed