Bihar: इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, एसएसबी ने दबोचा आरोपी; 9.98 लाख नेपाली मुद्रा भी जब्त
Bihar: इंडो–नेपाल सीमा के जानकीनगर बॉर्डर पर एसएसबी की 48वीं वाहिनी ने 9.98 लाख नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर भारत में प्रवेश कर रहा था। आरोपी को जयनगर कस्टम के हवाले कर दिया गया।
विस्तार
इंडो-नेपाल सीमा पर जानकीनगर बॉर्डर के समीप एसएसबी की 48वीं वाहिनी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख 98 हजार नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।
एसएसबी के जवानों ने यह कार्रवाई पिलर संख्या 277/2 के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में की। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से नेपाली मुद्रा बरामद की गई, जिसमें 1000 रुपये के 231 नोट (कुल 2,31,000 रुपये) और 500 रुपये के 1,534 नोट (कुल 7,67,000 रुपये) शामिल हैं।
पढे़ं: खगड़िया पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, होटल से 13 लाख का गांजा जब्त; कार से सप्लाई हो रही स्मैक पकड़ी
खुली इंडो–नेपाल सीमा का फायदा उठाकर तस्करी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन एसएसबी की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। गिरफ्तार तस्कर को जब्त नेपाली मुद्रा के साथ जयनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है, जहां कस्टम अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं।