Bihar Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से युवक की मौत, इलाके में दहशत; घर से बेटी के लिए केक लेने निकला था पिता
नए साल पर कटिहार में कुरसेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक पर बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोलियों से हत्या कर दी। मृतक बेटी के जन्मदिन के लिए केक लेने घर से निकला था। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
विस्तार
नए साल की खुशियां कटिहार में मातम में बदल गईं। वर्ष 2026 की शुरुआत गोलियों की गूंज के साथ हुई, जब कुरसेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक के पास एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दागकर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान कटरिया निवासी सागर झा उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने उस पर करीब दो दर्जन गोलियां चलाईं। वारदात इतनी बेरहमी से अंजाम दी गई कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही पलों में कुर्सेला चौक अफरा-तफरी और चीख-पुकार से गूंज उठा।
बेटी का जन्मदिन था
परिजनों ने बताया कि नए साल के दिन सागर झा की बेटी का जन्मदिन था। इसी खुशी में वह घर से केक लाने के लिए कुर्सेला चौक गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि खुशियों की यह तैयारी मातम में बदल जाएगी।आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने पहले से घात लगाकर सागर झा को निशाना बनाया और गोलियों से भून डाला। घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Bihar: पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने रिकॉर्ड 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए, अब दरभंगा में भी तत्काल सेवा
हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे
पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में डीएसपी रंजन सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश के एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। नए साल की शुरुआत में हुई इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।