Bihar News: सीएसपी में घुसे बंदूकधारी, गोलियों की गूंज में लाखों की लूट, कानून-व्यवस्था सवालों में
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित बाबा चौक पर मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी में घुसकर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
विस्तार
अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत परवाहा पंचायत के गिवाह चौक के समीप स्थित बाबा चौक पर मंगलवार को दिनदहाड़े उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) में घुसकर हथियार के बल पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान में बैठकर ग्राहकों का काम निपटा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी दुकान के सामने आकर रुके। सभी अपराधियों के चेहरे तौलिये से ढके हुए थे और उनके हाथों में हथियार थे। मुकेश कुमार के अनुसार, अपराधियों ने दुकान में घुसते ही बंदूक से क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए जब वह दुकान से बाहर की ओर भागे, तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगातार चार से पांच राउंड फायरिंग की। इसके बाद अपराधियों ने दुकान में रखे एक लाख तीस हजार रुपये नकद लूट लिए। जाते-जाते बदमाशों ने पूरी दुकान में जमकर तोड़-फोड़ भी की।
घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए पूरा इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। सीएसपी संचालक ने बताया कि फिलहाल उन्हें किसी विशेष व्यक्ति पर शक नहीं है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी 18 अप्रैल 2024 को इसी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar: थावे दुर्गा मंदिर में बड़ी चोरी, मां के आभूषण और लॉकर से लाखों की नकदी ले उड़े चोर; सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने एक बार फिर इलाके की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक अपराधियों को पकड़कर क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बहाल कर पाती है।