{"_id":"691e86dcabff5a3c030c8607","slug":"kishanganj-aimim-mla-tausif-alam-accused-of-hiding-details-in-nomination-affidavit-political-row-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन में जानकारी छिपाने का आरोप, जांच की मांग से सियासी गर्मी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन में जानकारी छिपाने का आरोप, जांच की मांग से सियासी गर्मी बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:29 AM IST
सार
किशनगंज के बहादुरगंज से AIMIM विधायक तौसीफ आलम पर नामांकन और शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। सरंडा निवासी आसिफ अकरम ने शिकायत कर दावा किया कि विधायक ने अपनी दो पुत्रियों और एक पुत्र का उल्लेख आश्रित संतान के रूप में नहीं किया।
विज्ञापन
AIMIM विधायक तौसीफ आलम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM विधायक तौसीफ आलम एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार उन पर नामांकन पत्र और शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। सरंडा, बहादुरगंज निवासी आसिफ अकरम ने यह शिकायत निर्वाची पदाधिकारी, किशनगंज-52 (बहादुरगंज विधानसभा) को सौंपी है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता आसिफ अकरम ने आरोप लगाया है कि विधायक तौसीफ आलम ने अपने नामांकन पत्र में अपने पुत्र और पुत्रियों का नाम नहीं दर्शाया है। उनके अनुसार, विधायक की दो पुत्रियां और एक पुत्र कुल तीन संतानें हैं, लेकिन आश्रित संतान के रूप में इनका उल्लेख नामांकन पत्र में नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा आसिफ अकरम ने दावा किया है कि तौसीफ आलम पूर्व में चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन नामांकन पत्र में इस जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया। साथ ही पेंशन प्रमाणपत्र का जिक्र न होना भी नियमों का उल्लंघन बताया गया है। शिकायतकर्ता ने निर्वाची पदाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस शिकायत की प्रतिलिपि निर्वाचन आयोग पटना, बिहार तथा जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज को भी भेजी गई है।
पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध
शिकायत सामने आने के बाद जिले में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। उल्लेखनीय है कि तौसीफ आलम पर पूर्व में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज हो चुका है, जिससे वे अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। फिलहाल जिला प्रशासन और निर्वाचन पदाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।