सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar Politics: Mahagatbandhan was defeated in Bihar alleges Purnea MP Pappu Yadav News

Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की हार कराई गई, 127 सीटों पर हुई व्यापक वोट चोरी'; पप्पू यादव का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 18 Nov 2025 08:30 PM IST
सार

Bihar Politics: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को सहरसा कोर्ट में पेश हुए, जहां वे 34 साल पुराने एक मुकदमे में बरी हो गए। कोर्ट की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की पारदर्शिता पर बेहद गंभीर सवाल उठाए।

विज्ञापन
Bihar Politics: Mahagatbandhan was defeated in Bihar alleges Purnea MP Pappu Yadav News
पप्पू यादव - फोटो : Facbook profile
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को सहरसा कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार की चुनावी प्रक्रिया पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की मदद से भाजपा ने सुनियोजित तरीके से राज्य में 'वोट चोरी' की है, जिसके कारण महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा।

Trending Videos


127 सीटों पर वोट चोरी का आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 127 ऐसी सीटें हैं, जहां महागठबंधन बेहद कम अंतर से हारा। उन्होंने इस हार को 'कराई गई हार' बताते हुए आरोप लगाया कि इन सीटों पर बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई। उन्होंने दावा किया कि यादव, अल्पसंख्यक, एससी-एसटी और अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े हजारों वोटरों के नाम बिना किसी कारण के काट दिए गए। सांसद ने कहा कि ये सब सुनियोजित तरीके से किया गया ताकि महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य चुनाव आयुक्त पर पक्षपात का आरोप
पप्पू यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधे तौर पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त को भाजपा के हित में काम करने का इनाम मिला।" सांसद ने चुनावी परिणामों पर सवाल उठाते हुए यह गंभीर आरोप भी लगाया कि कई इलाकों में जब बैलेट पेपर की गिनती हुई तो महागठबंधन के उम्मीदवार आगे थे, लेकिन जब ईवीएम के नतीजे आए तो परिणाम पूरी तरह से विपरीत हो गया।

मतदान संख्या में बड़ा अंतर
पप्पू यादव ने चुनावी प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की तरफ इशारा करते हुए संख्याबल का एक आंकड़ा पेश किया। उन्होंने कहा कि मतदान सूची में 7 करोड़ 42 लाख मतदाता दर्ज थे, लेकिन जब मतदान के बाद गिनती हुई तो यह संख्या बढ़कर 7 करोड़ 45 लाख हो गई। पप्पू यादव ने कहा कि वोटों की संख्या में यह अंतर चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

पढे़ं:  रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को याद कर अब क्या लिखा? निशाने पर कई लोग

जीविका दीदियों के खातों में डाले गए पैसे
सांसद ने भाजपा पर चुनावी गतिविधियों में धांधली और मतदाताओं को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले 'जीविका दीदियों' के खातों में 10-10 हजार रुपये डालकर उन्हें चुनावी प्रचार और गतिविधियों में लगाया। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासी मतदाताओं को भी विभिन्न तरीकों से प्रभावित किया गया, जिससे चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में आए।

नीतीश कुमार को चेतावनी, पीएम बनने की अपील
भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए की जीत जनता की मर्जी नहीं, बल्कि 'मशीनों की करामात' है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा भविष्य में उन्हें भी दरकिनार कर सकती है। इसके साथ ही, पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि वे अब केंद्र की राजनीति में सक्रिय हों और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed