{"_id":"691e84d61e867e046a0a9abc","slug":"kishanganj-drunken-husband-attacks-wife-iron-rod-strangulation-attempt-neighbors-rescue-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: नशे में पति का कहर, लोहे की रॉड से पत्नी का सिर फोड़ा, की दुपट्टे से गला दबाकर मारने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: नशे में पति का कहर, लोहे की रॉड से पत्नी का सिर फोड़ा, की दुपट्टे से गला दबाकर मारने की कोशिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:33 AM IST
सार
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने लोहे की रॉड से पत्नी का सिर फोड़ दिया और दुपट्टे से गला घोंटकर मारने की कोशिश की।
विज्ञापन
पीड़िता ईरसत प्रवीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी की हदें पार कर दीं। लोहे की रॉड से पत्नी का सिर फोड़ने के बाद उसने दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना लोहागाड़ा हाट, वार्ड नंबर 5 की है। पीड़िता ईरसत प्रवीण (25 वर्ष) ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति मुस्ताक साह (28 वर्ष) नशे की हालत में घर लौटे और आते ही उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब ईरसत ने घर खर्च न देने और रोज नशा करने का विरोध किया, तो मुस्ताक साह आगबबूला हो गए।
पीड़िता के अनुसार, पति ने उनके बाल पकड़कर आंगन में घसीटा और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गईं। जान बचाने के लिए जब ईरसत भागीं, तो मुस्ताक ने उन्हें पकड़ लिया और दुपट्टे से उनका गला घोंटने की कोशिश की।
पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध
Trending Videos
यह घटना लोहागाड़ा हाट, वार्ड नंबर 5 की है। पीड़िता ईरसत प्रवीण (25 वर्ष) ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति मुस्ताक साह (28 वर्ष) नशे की हालत में घर लौटे और आते ही उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब ईरसत ने घर खर्च न देने और रोज नशा करने का विरोध किया, तो मुस्ताक साह आगबबूला हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार, पति ने उनके बाल पकड़कर आंगन में घसीटा और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गईं। जान बचाने के लिए जब ईरसत भागीं, तो मुस्ताक ने उन्हें पकड़ लिया और दुपट्टे से उनका गला घोंटने की कोशिश की।
पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; परिजन बेसुध
इसी दौरान ईरसत की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाकर मुस्ताक साह को पकड़ लिया। घायल ईरसत प्रवीण को पड़ोसियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में भर्ती कराया। ईरसत ने बताया कि मुस्ताक साह पहले भी नशे में उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। वह घर का खर्च नहीं देते और नशे के लिए घर का सामान तक बेच देते हैं। विरोध करने पर अक्सर मारपीट की जाती है। इलाज के बाद ईरसत प्रवीण ने बहादुरगंज थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।