सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   kishanganj child marriage prevention minor girl protected

Bihar News: 'बचपन बचा, भविष्य सजा', प्रशासन की सख्ती ने रोका बाल विवाह, नाबालिग को मिली नई जिंदगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 14 Dec 2025 09:43 PM IST
सार

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के मनाली गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का बाल विवाह प्रशासन और पुलिस की समय पर कार्रवाई के कारण रोक दिया गया।

विज्ञापन
kishanganj child marriage prevention minor girl protected
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित मनाली गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का बाल विवाह प्रशासन की समय पर कार्रवाई के कारण रुकवा दिया गया। प्रशासन की टीम ने शादी की तैयारियों के बीच मौके पर पहुंचकर यह कदम उठाया। जन निर्माण केंद्र को स्थानीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि मनाली गांव में एक नाबालिग लड़की का विवाह तय किया गया है। सूचना की पुष्टि होने पर संस्था के जिला समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
Trending Videos


अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी अनिकेत कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी अहमर अब्दाली और पुलिस प्रशासन की टीम विवाह स्थल पर पहुंची। वहां शादी की तैयारियां चल रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम ने परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के कानूनी प्रावधानों और बाल विवाह के शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। परिजनों ने टीम की बातों को गंभीरता से लेते हुए बालिका का विवाह स्थगित करने का निर्णय लिया। परिजनों ने लिखित में यह आश्वासन भी दिया कि वे अपनी बेटी का विवाह 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही करेंगे। इसके साथ ही टीम ने परिजनों से शपथ पत्र भी भरवाया।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट

प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने बताया कि किसी भी नाबालिग की शादी करवाना, करना या इसमें सहायता प्रदान करना एक गैर-जमानती कानूनी अपराध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाल विवाह से शिक्षा के अधिकार, बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है, साथ ही समाज पर भी नकारात्मक असर होता है। इस दौरान संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता सबीह अनवर, रानी कुमारी, जहांगीर आलम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस बल के सदस्य भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed