सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Kishanganj News: Prashant Kishore's big statement on Waqf law, says this bill is against Constitution

Bihar News: ईद के मौके पर वक्फ कानून पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- संविधान के खिलाफ है यह विधेयक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 31 Mar 2025 05:39 PM IST
सार

Kishanganj News: प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कानून संविधान के अनुरूप नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे कृषि कानूनों की तरह विवादित बताया। पीके ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कह दी ऐसी बात... पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
Kishanganj News: Prashant Kishore's big statement on Waqf law, says this bill is against Constitution
ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के बीच जनसुराज मुखिया प्रशांत किशोर तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को किशनगंज की अंजुमन इस्लामिया मस्जिद में ईद मनाने पहुंचे प्रशांत किशोर ने जालीदार टोपी पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Bihar News:राजद Mp ने अमित शाह को नेता मानने से इनकार कर बताया तड़ीपार; नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘संविधान के अनुरूप नहीं है वक्फ कानून, इसे वापस लिया जाए’
प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कानून संविधान के अनुरूप नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे कृषि कानूनों की तरह विवादित बताते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समाज की सहमति के बिना यह कानून लागू किया जाता है, तो यह अन्याय होगा।
 
उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा से ज्यादा जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। किशोर ने कहा कि अगर जदयू सांसद विरोध करें, तो इस कानून को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को मुस्लिम समाज का समर्थन मिलता है, ऐसे में वक्फ कानून का समर्थन करना गांधी, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के खिलाफ होगा।

यह भी पढ़ें- Eid 2025:मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की रौनक, बड़ी ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ
 
‘बिहार में कानून-व्यवस्था चरमराई, नीतीश सरकार का इकबाल खत्म’
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रोजाना हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं हो रही हैं, जो यह साबित करती हैं कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं और उनकी सरकार कुछ गिने-चुने अधिकारी चला रहे हैं। किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल अब खत्म हो चुका है। बिहार में कोई शासन नहीं बचा है।
 

Kishanganj News: Prashant Kishore's big statement on Waqf law, says this bill is against Constitution
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला डिजिटल

‘अमित शाह चला रहे हैं नीतीश सरकार’
प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार को केवल एक मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और असली सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और आने वाले चुनाव में इस सरकार को जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- Bihar News:दरभंगा में तनाव, कलश शोभायात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
 
जनसुराज कार्यकर्ताओं की रही भारी मौजूदगी
इस मौके पर जनसुराज पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसुराज पार्टी के नेता नेहाल अख्तर, डॉ. विजय कुमार समेत सैकड़ों समर्थकों ने प्रशांत किशोर के बयान का समर्थन किया। किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में एक नई राजनीतिक धारा को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही है और जनता के हित में हर गलत नीति का विरोध किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed