Bihar News: ईद के मौके पर वक्फ कानून पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- संविधान के खिलाफ है यह विधेयक
Kishanganj News: प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कानून संविधान के अनुरूप नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे कृषि कानूनों की तरह विवादित बताया। पीके ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कह दी ऐसी बात... पढ़ें पूरी खबर।
विस्तार
जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को किशनगंज की अंजुमन इस्लामिया मस्जिद में ईद मनाने पहुंचे प्रशांत किशोर ने जालीदार टोपी पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें- Bihar News:राजद Mp ने अमित शाह को नेता मानने से इनकार कर बताया तड़ीपार; नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप
‘संविधान के अनुरूप नहीं है वक्फ कानून, इसे वापस लिया जाए’
प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कानून संविधान के अनुरूप नहीं है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इसे कृषि कानूनों की तरह विवादित बताते हुए कहा कि अगर मुस्लिम समाज की सहमति के बिना यह कानून लागू किया जाता है, तो यह अन्याय होगा।
उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा से ज्यादा जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। किशोर ने कहा कि अगर जदयू सांसद विरोध करें, तो इस कानून को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को मुस्लिम समाज का समर्थन मिलता है, ऐसे में वक्फ कानून का समर्थन करना गांधी, लोहिया और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के खिलाफ होगा।
यह भी पढ़ें- Eid 2025:मुजफ्फरपुर में दिखी ईद की रौनक, बड़ी ईदगाह में उमड़ा नमाजियों का सैलाब, अमन-चैन की मांगी दुआ
‘बिहार में कानून-व्यवस्था चरमराई, नीतीश सरकार का इकबाल खत्म’
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रोजाना हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं हो रही हैं, जो यह साबित करती हैं कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं और उनकी सरकार कुछ गिने-चुने अधिकारी चला रहे हैं। किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल अब खत्म हो चुका है। बिहार में कोई शासन नहीं बचा है।
‘अमित शाह चला रहे हैं नीतीश सरकार’
प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार को केवल एक मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और असली सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और आने वाले चुनाव में इस सरकार को जवाब देगी।
यह भी पढ़ें- Bihar News:दरभंगा में तनाव, कलश शोभायात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
जनसुराज कार्यकर्ताओं की रही भारी मौजूदगी
इस मौके पर जनसुराज पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसुराज पार्टी के नेता नेहाल अख्तर, डॉ. विजय कुमार समेत सैकड़ों समर्थकों ने प्रशांत किशोर के बयान का समर्थन किया। किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में एक नई राजनीतिक धारा को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही है और जनता के हित में हर गलत नीति का विरोध किया जाएगा।