सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   purnia tempo driver refuses passenger house set on fire loss 3 lakh two goats dead

Bihar: टेंपो चालक के घर में आग, सवारी लेने से मना करने पर दबंगों का हमला, तीन लाख का नुकसान, दो बकरियां जलीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 10 Oct 2025 02:07 PM IST
सार

पूर्णिया के गणेशपुर गांव में टेंपो चालक कुंदन कुमार पासवान को सवारी लेने से मना करने पर पवन यादव और उसके परिवार वालों ने हमला किया। पहले कुंदन से जानलेवा मारपीट की गई और धमकी दी गई।

विज्ञापन
purnia tempo driver refuses passenger house set on fire loss 3 lakh two goats dead
मकान में लगाईं आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया के गणेशपुर गांव में एक टेंपो चालक को सवारी ले जाने से मना करने पर उसके साथ जानलेवा मारपीट की गई और देर रात उसके घर में आग लगा दी गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में पीड़ित कुंदन कुमार पासवान का लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया और दो बकरियां भी जलकर मर गईं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Trending Videos

पीड़ित कुंदन कुमार पासवान ने केनगर थाना में लिखित आवेदन देकर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

कुंदन कुमार ने बताया कि वह काझा से डहरी गांव में टेंपो पर सवारी छोड़कर लौट रहा था। डहरी गांव के पास शराब के नशे में धूत गणेशपुर वार्ड निवासी चितरंजन यादव के पुत्र पवन यादव जबरन टेंपो पर बैठ गया। जब कुंदन ने नशे में होने और रिजर्व में जाने की वजह से मना किया, तो पवन यादव ने गाली-गलौज करते हुए लोहे के रॉड से मारपीट की। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने पर कुंदन किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पढ़ें: दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा


मारपीट के तुरंत बाद पवन यादव ने कुंदन को फोन कर जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दी। धमकी के कुछ ही घंटों बाद देर रात पवन यादव अपने पिता चितरंजन यादव और दो भाई प्रदीप यादव और राजा यादव के साथ मिलकर कुंदन के आवासीय घर में आग लगा दी। घटना के समय घर में लोग सो रहे थे। आग की लपटें देख कुंदन ने किसी तरह अपनी जान बचाई और चिल्लाकर मदद मांगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग पर काबू पाने के बाद देखा गया कि घर का सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना में कुंदन का 80 हजार रुपये नकद, फ्रीज, अलमीरा, मंगलसूत्र, दो साइकिल और कीमती कपड़े जल गए। आगजनी में दो बकरियां भी मारी गईं।

घटना की सुबह पवन यादव ने कुंदन को स्वीकार किया कि उसने घर में आग लगाई और धमकी दी कि आगे और भी कुछ करेंगे। कुंदन कुमार ने बताया कि केनगर थाना में आवेदन देने पर थानाध्यक्ष ने उल्टे कार्रवाई करने की बात कही और उसे डांटकर भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed