{"_id":"68cce04d2edee4c85f08cfda","slug":"rs-2-lakh-stolen-from-bike-trunk-in-kishanganj-unidentified-thief-absconding-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: किशनगंज में बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपये की चोरी, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: किशनगंज में बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपये की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
किशनगंज के बिशनपुर हाट में गुरुवार शाम बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 2 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। निसंदरा निवासी मो. मोजीबुर रहमान ने बैंक से पैसे निकालकर बाइक में रखे थे।

बाइक की डिक्की से 2 लाख रुपये की चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
किशनगंज के बिशनपुर हाट में गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर बदमाशों ने 2 लाख रुपये नकद चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, निसंदरा निवासी मो. मोजीबुर रहमान ने बिशनपुर हाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 2 लाख रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की में नकदी रखी और दवाई खरीदने के लिए राहुल मेडिकल नामक दुकान पर रुके। इसी दौरान चोरों ने महज दो मिनट के भीतर डिक्की का ताला तोड़कर पूरी रकम उड़ा ली।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही मोजीबुर रहमान ने बिशनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो बाइकों पर सवार तीन अज्ञात बदमाश मुंह ढके नजर आए। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम चोरी की वारदात की जांच कर रही है।