{"_id":"68b912fa7b96ef20e409a617","slug":"satish-teenager-missing-for-seven-days-deepens-police-is-looking-into-the-connection-with-a-love-affair-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सात दिन से लापता किशोर सतीश का रहस्य गहराया, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सात दिन से लापता किशोर सतीश का रहस्य गहराया, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,कटिहार
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
कटिहार में 17 वर्षीय सतीश पिछले सात दिनों से लापता है। 28 अगस्त को वह घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।

सात दिन से लापता किशोर सतीश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कटिहार जिले में सात दिनों से लापता किशोर सतीश का मामला रहस्यमय बना हुआ है। 17 वर्षीय सतीश 28 अगस्त को घर से यह कहकर निकला था कि वह बबलू शाह की दुकान पर काम करने जा रहा है, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
परिवारवालों का कहना है कि देर रात तक घर नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला और बबलू शाह की दुकान भी ताला जड़ा मिला। हैरानी की बात यह है कि तब से दुकान मालिक बबलू शाह और उनके परिजन भी गायब बताए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि बबलू शाह की बेटी और सतीश के बीच प्रेम संबंध थे, इसी वजह से उसके लापता होने की आशंका जताई जा रही है। परिवार का भी आरोप है कि प्रेम प्रसंग के कारण सतीश के साथ अनहोनी हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराई है और अब डॉग स्क्वॉड की मदद से भी सुराग खोजे जाएंगे। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग सहित सभी संभावित एंगल से गहराई से जांच की जा रही है।

Trending Videos
परिवारवालों का कहना है कि देर रात तक घर नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला और बबलू शाह की दुकान भी ताला जड़ा मिला। हैरानी की बात यह है कि तब से दुकान मालिक बबलू शाह और उनके परिजन भी गायब बताए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि बबलू शाह की बेटी और सतीश के बीच प्रेम संबंध थे, इसी वजह से उसके लापता होने की आशंका जताई जा रही है। परिवार का भी आरोप है कि प्रेम प्रसंग के कारण सतीश के साथ अनहोनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराई है और अब डॉग स्क्वॉड की मदद से भी सुराग खोजे जाएंगे। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग सहित सभी संभावित एंगल से गहराई से जांच की जा रही है।