{"_id":"6800bd792558261b690a2287","slug":"vigilance-team-raids-assistant-settlement-officer-mukul-kumar-jhas-premises-purnea-news-c-1-1-noi1375-2843877-2025-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पूर्णिया में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी टीम की छापेमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पूर्णिया में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी टीम की छापेमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से पूछताछ
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Thu, 17 Apr 2025 02:35 PM IST
सार
Surveillance Team Raid: सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। उच्च न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का मामला है।
विज्ञापन
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी से पूछताछ करते निगरानी विभाग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के भागलपुर, पूर्णिया और पटना आवास पर चल रही है।
Trending Videos
निगरानी के पहुंचने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है। सुबह करीब नौ बजे निगरानी की 10 सदस्यीय टीम सबसे पहले बंदोबस्त कार्यालय पहुंची। यहां निगरानी दो घंटे तक दफ्तर का एक-एक चीज खंगाल रही है। निगरानी विभाग के द्वारा लगातार ऑफिस में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी बिहार चुनाव में 60 सीटें लेंगे? महागठबंधन से पशुपति पारस को न्यौता क्यों नहीं?
निगरानी के डीएसपी शशि शेखर ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर ये छापेमारी की जा रही है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा पर आय से अधिक 56 लाख रुपये का मामला दर्ज है। ये मामला उस वक्त का है, जब मुकुल कुमार झा हाजीपुर में सीओ के पद पर पदस्थापित थे। निगरानी के अधिकारियों के मुताबिक, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के ऊपर सर्च वारंट जारी था। इस केस का अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र राम हैं।
यह भी पढ़ें: राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे विपक्षी नेता
डीएसपी शशि शेखर के नेतृत्व वाली टीम गुरुवार को अचानक पूर्णिया पहुंचे। जहां मुकुल कुमार झा विकास भवन स्थित ऑफिस और निजी आवास पर छापेमारी करने पहुंचे। जहां सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा से पूछताछ कर रही है। निगरानी के डीएसपी शशि शेखर ने बताया कि अभी फिलहाल सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे जो भी मामला होगा बता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 12 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, परिजन बोले- मारकर तालाब में फेंक दिया