Bihar Accident: स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, कई बच्चे घायल; विरोध में दो घंटे तक रुका यातायात
Bihar News: स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में था और अपनी लेन छोड़कर सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था। वाहन से शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास मिलने की सूचना भी है।
विस्तार
छपरा जिले में अमनौर-तरैया स्टेट हाईवे (एसएच-104) पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर जान गांव के समीप के डी पब्लिक स्कूल की वैन और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल के कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अमनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सूचना मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान और ग्रामीण एसपी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और आवागमन बहाल कराया।
पढ़ें; भागलपुर-बड़हरवा के बीच तीसरी-चौथी लाइन को मंजूरी, 3967 करोड़ की आएगी लागत; ऐसी रहेगी सुविधा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में था और अपनी लेन छोड़कर सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था। वाहन से शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास मिलने की सूचना भी है। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जिनमें दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए। पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजे गए घायलों की पहचान 45 वर्षीय शिवनारायण राम और 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
इस दुर्घटना में घायल बच्चों में 12 वर्षीय निक्की कुमारी, 08 वर्षीय साक्षी कुमारी, 11 वर्षीय अंश कुमार, 09 वर्षीय अमृत कुमार, 07 वर्षीय यश कुमार, 13 वर्षीय आयुष कुमार, 12 वर्षीय आदित्य कुमार, 07 वर्षीय आयुषी कुमारी और 15 वर्षीय पूर्णिमा कुमारी सहित कई अन्य छात्र शामिल हैं। स्कूल वैन चालक विक्की कुमार भी घायल हुआ है।अमनौर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, के डी पब्लिक स्कूल के निदेशक चन्द्रकेत कुमार ने कहा कि वैन चालक जिम्मेदार था, लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक के नशे में होने से यह हादसा हुआ है।