Bihar: सीवान में 40 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, नाम हटाने के बदले ले रहा था घूस; ऐसे हुई गिरफ्तारी
Bihar: सीवान के सिसवन थाना में पदस्थापित एसआई कन्हैया कुमार सिंह को निगरानी विभाग ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। केस डायरी से नाम हटाने के एवज में घूस मांगी गई थी।
विस्तार
सीवान जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिसवन थाना में पदस्थापित एसआई कन्हैया कुमार सिंह को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
मामले के संबंध में बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार के घर 18 दिसंबर को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सिसवन थाना में कांड संख्या 309/25 दर्ज किया गया था, जिसकी अनुसंधानकर्ता (आईओ) एसआई कन्हैया कुमार सिंह थे।
पढे़ं: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां जन्मोत्सव, प्रकाश पर्व की तैयारी अंतिम चरण में; क्या रहेगा खास?
आरोप है कि केस डायरी से सुनील कुमार की बहन का नाम हटाने के एवज में एसआई कन्हैया कुमार सिंह ने 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर सुनील कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने कांड संख्या 170/25 दर्ज करते हुए शुक्रवार को जाल बिछाया। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में सिसवन थाना क्षेत्र के महाराणा चौक स्थित बबलू चाय की दुकान पर छापेमारी की, जहां एसआई कन्हैया कुमार सिंह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए।