सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: A laborer from Bihar was beaten to death in Assam causing news in hindi

Bihar News: बिहार के मजदूर की असम में पीट-पीटकर हत्या, शव पहुंचते ही गांव में कोहराम; पांच मजदूर अब भी बंधक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 19 Nov 2025 05:58 PM IST
सार

Bihar News: मृतक गांव के ही आठ अन्य लोगों के साथ तिनसुकिया स्थित एक चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था। छठ पर्व को लेकर सभी मजदूरों ने मालिक से घर भेजने के लिए मजदूरी का पैसा मांगा था, लेकिन मालिक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर

विज्ञापन
Bihar News: A laborer from Bihar was beaten to death in Assam causing news in hindi
गमजदा परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के मजदूर मुंद्रिका महतो (35) की असम के तिनसुकिया में निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई। मंगलवार को जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों के रूदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

Trending Videos

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुंद्रिका महतो अपने गांव के ही आठ अन्य लोगों के साथ तिनसुकिया स्थित एक चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था। छठ पर्व को लेकर सभी मजदूरों ने मालिक से घर भेजने के लिए मजदूरी का पैसा मांगा था, लेकिन मालिक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मजदूर बाजार चले गए और लगभग दो घंटे बाद वापस भट्ठे पर लौटे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी बात से नाराज मालिक ने सभी मजदूरों को बांधकर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान गंभीर चोट लगने से मुंद्रिका महतो की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद चिमनी मालिक ने मुंद्रिका के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए दो मजदूरों को साथ भेज दिया, लेकिन बाकी पांच मजदूरों को अभी तक बंधक बनाकर वहीं रखा गया है। सभी घायल बताए जा रहे हैं।


पढ़ें: नई सरकार की तैयारियां तेज, NDA ने नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना; कल पटना में शपथ समारोह

मृतक मुंद्रिका महतो अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत के बाद पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 10 वर्षीय बबलू, 8 वर्षीय भोलू, 7 वर्षीया रूबी, 6 वर्षीय अखिलेश और 5 वर्षीया निधि की परवरिश को लेकर परिवार गंभीर संकट में पड़ गया है।

घटना की जानकारी पर स्थानीय मुखिया धनंजय पांडेय, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर राम, पूर्व मुखिया अच्छेलाल राय, कुमार शिवम, राजेंद्र रोशन सहित कई लोग गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। मुखिया ने आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

यह घटना ठीक एक दिन पहले हुई उस घटना के बाद सामने आई है, जिसमें मकेर थाना क्षेत्र के एक युवक को झारखंड के धनबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार दो दिनों में सारण के दो मजदूरों की बाहरी राज्यों में हुई मौतों से जिले में आक्रोश और चिंता का माहौल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed