सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: Humanity shamed in Chhapra woman writhed on the road for three hours

Bihar News: छपरा में मानवता शर्मसार, तीन घंटे तक सड़क पर तड़पती रही महिला; पुलिस तीन बार लौटी खाली हाथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 18 Nov 2025 09:44 PM IST
सार

Bihar News: अस्पताल में होश आने पर राजमति देवी ने बताया कि परिवार वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ठीक से अपना पता भी नहीं बता पा रही थीं। उनकी टूटती आवाज और दर्दनाक हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए।

विज्ञापन
Bihar News: Humanity shamed in Chhapra woman writhed on the road for three hours
सड़क पर तड़पती रही महिला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छपरा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नगरा बाजार स्थित मुख्य सड़क पर 45 वर्षीय महिला करीब तीन घंटे तक बेसुध पड़ी रहीं, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही ने लोगों का दिल दहला दिया। कोठिया गांव निवासी रामजीवन महतो की पत्नी राजमति देवी सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी थीं, लेकिन राहगीर सिर्फ वीडियो बनाते रहे, मदद के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा।

Trending Videos

स्थानीय लोगों की सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिसकर्मी न होने का हवाला देकर वापस लौट गई। यह सिलसिला एक नहीं, बल्कि तीन बार दोहराया गया। हर बार पुलिस वाहन आया और महिला कांस्टेबल लाने की बात कहकर लौट गया। तीन घंटे तक महिला बिना मदद के सड़क पर तड़पती रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आखिरकार, चौथी बार सूचना देने पर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पहुंची, तब जाकर महिला को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों का कहना था कि क्या प्रशासन की संवेदना चौथी बार में जाकर जागती है?


पढ़ें: 474 करोड़ के प्रस्तावित निवेश से प्रदेश में 777 नई नौकरियों की संभावना, BIADA का बड़ा कदम 

अस्पताल में होश आने पर राजमति देवी ने बताया कि परिवार वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ठीक से अपना पता भी नहीं बता पा रही थीं। उनकी टूटती आवाज और दर्दनाक हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए।

कादीपुर पंचायत की सरपंच तमन्ना आलम ने घटना को गंभीर बताते हुए प्रशासन को कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी और बाद में एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed