Bihar News: छपरा में मानवता शर्मसार, तीन घंटे तक सड़क पर तड़पती रही महिला; पुलिस तीन बार लौटी खाली हाथ
Bihar News: अस्पताल में होश आने पर राजमति देवी ने बताया कि परिवार वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ठीक से अपना पता भी नहीं बता पा रही थीं। उनकी टूटती आवाज और दर्दनाक हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए।
विस्तार
छपरा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नगरा बाजार स्थित मुख्य सड़क पर 45 वर्षीय महिला करीब तीन घंटे तक बेसुध पड़ी रहीं, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही ने लोगों का दिल दहला दिया। कोठिया गांव निवासी रामजीवन महतो की पत्नी राजमति देवी सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ी थीं, लेकिन राहगीर सिर्फ वीडियो बनाते रहे, मदद के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिसकर्मी न होने का हवाला देकर वापस लौट गई। यह सिलसिला एक नहीं, बल्कि तीन बार दोहराया गया। हर बार पुलिस वाहन आया और महिला कांस्टेबल लाने की बात कहकर लौट गया। तीन घंटे तक महिला बिना मदद के सड़क पर तड़पती रहीं।
आखिरकार, चौथी बार सूचना देने पर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पहुंची, तब जाकर महिला को अस्पताल ले जाया गया। इस बीच स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों का कहना था कि क्या प्रशासन की संवेदना चौथी बार में जाकर जागती है?
पढ़ें: 474 करोड़ के प्रस्तावित निवेश से प्रदेश में 777 नई नौकरियों की संभावना, BIADA का बड़ा कदम
अस्पताल में होश आने पर राजमति देवी ने बताया कि परिवार वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वह ठीक से अपना पता भी नहीं बता पा रही थीं। उनकी टूटती आवाज और दर्दनाक हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए।
कादीपुर पंचायत की सरपंच तमन्ना आलम ने घटना को गंभीर बताते हुए प्रशासन को कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी और बाद में एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया है।