Bihar : झारखंड में बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या, कोयला ट्रांसपोर्टिंग के व्यवसाय से जुड़ा था शख्स
Murder Case : बेखौफ अपराधियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग के व्यवसाय से जुड़े बिहार के युवक की झारखंड में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
विस्तार
बिहार के युवक की झारखंड राज्य अंतर्गत धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के स्थित पेट्रोल पंप के पास करीब तीन बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को नजदीक से इतनी गोलियां मारी कि आवाज सुन आसपास के लोगों के होश उड़ गए। गोली लगते ही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़ें-Lalu Yadav Family: रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को याद कर अब क्या लिखा? निशाने पर कई लोग
मृतक की पहचान बिहार के सारण जिला अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी सुनील राय के पुत्र प्रेम यादव के रूप में हुई है। वह पिछले एक माह से झरिया में रह रहा था और कोयला ट्रांसपोर्टिंग के व्यवसाय से जुड़ा था। उसके पास 16-चक्का ट्रक है, जो कोयले की ढुलाई के काम में लगाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर के बाद का समय इस इलाके में काफी भीड़ और चहल कदमी रहती हैं। ऐसे में शाम ढ़लते ही सड़क पर गोली चलाना बेहद चिंताजनक और स्थानीय पुलिस के लिए शर्मिंदगी वाली बात है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। मौके पर पहुंचे
सिंदरी के डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। वहीं आसपास के दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान में मदद मिल सके।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: राजद के आरोप का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, इन तर्कों के जरिए कहा- EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और बिना किसी बहस या विवाद के करीब से दनादन गोलियां दागना शुरू कर दिया। अंधाधुंध फायरिंग से युवक लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने घटना होते ही शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोग उसे निजी वाहन से धनबाद स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाने की पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से कई प्रकार के साक्ष्य जुटाने के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स, व्यापारिक गतिविधियों और व्यक्तिगत संबंधों की भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि प्रेम यादव झरिया में अपने काम को लेकर पिछले कुछ दिनों से व्यस्त था। हालांकि किसी विवाद या धमकी की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं मिली है। फिलहाल धनबाद की पुलिस टीम छापेमारी कर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.