Bihar News: मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम; पोस्टमॉर्टम के बाद होगी कार्रवाई
Bihar News: सूचना मिलने पर मढ़ौरा और गौरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।
विस्तार
छपरा जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत तालपुरैना चंवर में सोमवार को मछली पकड़ने गए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तालपुरैना गांव निवासी राजकुमार राउत के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण राउत के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रवण राउत सोमवार दोपहर मछली का जाल लगाने के लिए चंवर की ओर गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को आशंका हुई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर रातभर उनकी खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह खोज के दौरान चंवर के पानी में एक शव तैरता हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो वह श्रवण राउत का ही शव था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।
पढ़ें: दर्द के बीच उम्मीद की लौ! मां की मौत के बाद परिवार को मिला सहारा, सोनू सूद ने थामा बच्चे का हाथ
सूचना मिलने पर मढ़ौरा और गौरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।
इस संबंध में गौरा थानाध्यक्ष कुमारी सिमरन ने बताया कि परिजन रातभर से युवक की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह करीब 11 बजे पानी में शव तैरते मिलने की सूचना मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार की मजबूरी में अक्सर कई युवक बिना तैराकी जाने तालाब या चंवर में मछली पकड़ने उतर जाते हैं, जिससे ऐसी घटनाएँ सामने आती रहती हैं। श्रवण की मौत ने गांव में गहरा सदमा पहुंचाया है।