Bihar : वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा
Bihar News: मामले की गंभीरता को देखते हुए परसा पुलिस ने मशरक थाना पुलिस के सहयोग से विक्की तिवारी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला बिहार के छपरा जिले से सामने आया है, जहाँ एक बेरोजगार युवक से विदेश भेजने के नाम पर पाँच लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है।
यह घटना छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की है। यहाँ के दीपक कुमार से 5 लाख 12 हजार 500 रुपये लेकर फर्जी वीजा और टिकट देने का आरोप कर्ण कुदरिया गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र विक्की तिवारी पर लगा है। पीड़ित ने परसा थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने फरवरी 2025 में दीपक को फर्जी वीजा और टिकट थमाकर मुंबई भेजा। मुंबई एयरपोर्ट पर एयरलाइन स्टाफ ने टिकट को फर्जी बताते हुए दीपक को वापस लौटने की सलाह दी। जब दीपक कारण पूछने आरोपी के पास पहुँचा, तो उसने दोबारा व्यवस्था करने का भरोसा देकर उसे फिर से भेजने का वादा किया।
पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि वह विदेश जाकर अच्छी कमाई करने और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की उम्मीद में पूरी तैयारी के साथ निकले थे। लेकिन आरोपी ने उनकी मेहनत की पूरी कमाई हड़प ली और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। अप्रैल में भी आरोपी ने नकली दस्तावेज़ देकर दीपक को फिर से विदेश भेजने की कोशिश की, लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद 22 अप्रैल को उसने फोन कर दीपक को वापस लौट आने को कहा। लगातार धोखे के बाद जब दीपक ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पढ़ें: गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
मामले की गंभीरता को देखते हुए परसा पुलिस ने मशरक थाना पुलिस के सहयोग से विक्की तिवारी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी ने अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा तो नहीं।
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि विदेश भेजने या किसी अन्य प्रकार की प्रक्रिया के नाम पर किसी अनधिकृत व्यक्ति को पैसे न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देकर कार्रवाई में सहयोग करें।