Bihar News: छपरा के युवक की दिल्ली में संदेहास्पद मौत, गांव में पसरा मातम; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Bihar News: ग्रामीणों के अनुसार रणधीर परिवार की आर्थिक रीढ़ था। मजदूरी कर किसी तरह घर की स्थिति संभाल रहा था। अचानक हुई उसकी मौत ने परिवार को असहनीय पीड़ा में डाल दिया है।
विस्तार
दिल्ली में छपरा के एक युवक की संदेहास्पद मौत की खबर ने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया है। सारण जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रणधीर कुमार मजदूरी के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ था। मंगलवार को उसकी संदिग्ध हालात में मौत की सूचना जैसे ही गांव तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा गांव मातमी सन्नाटे में डूब गया है।
ग्रामीणों के अनुसार रणधीर परिवार की आर्थिक रीढ़ था। मजदूरी कर किसी तरह घर की स्थिति संभाल रहा था। अचानक हुई उसकी मौत ने परिवार को असहनीय पीड़ा में डाल दिया है। जब शव गांव पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल चीख-पुकार से भर उठा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सारण से मजदूरों का लगातार पलायन जारी है और आए दिन बाहर राज्यों से मजदूरों की मौत की खबरें मिल रही हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
पढ़ें; वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजनाथ राय मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि यह परिवार पहले भी बड़े सदमे से गुजर चुका है। दो वर्ष पूर्व रणधीर के बड़े भाई, जो पश्चिम बंगाल से राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी थे, की अचानक मौत हो गई थी। उस हादसे ने परिवार की खुशियाँ छीन ली थीं। अब छोटे बेटे की मौत ने माता-पिता की उम्मीदों की अंतिम किरण भी बुझा दी है। राजनाथ राय ने सरकार से मांग की है कि दुखों से जूझ रहे इस परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और हर संभव मदद प्रदान की जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके।