Bihar News: छपरा में यहां ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन दोस्तों की मौके पर मौत; शव देख सिहर उठे परिजन
Siwan News: छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के एनएच-531 पर बाइक और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

विस्तार
बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसे में एक ही साथ तीन युवकों की मौत हो गई है। मामला छपरा–सीवान मुख्य मार्ग के एनएच-531 के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहई शाहपुर के हरपुर छतवां गांव निवासी गणेश राय के पुत्र 25 वर्षीय सूरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी 19 वर्षीय अरविंद कुमार साह और रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी मुन्ना राय के पुत्र 22 वर्षीय विक्की राय के रूप में हुई है।

सूरज एक ऑर्केस्ट्रा संचालक था, जबकि विक्की कैटरिंग संचालक था। तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
शव देखते ही कोहराम मच गया
हादसे की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाने के एएसआई अभिनंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। साथ ही शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर दाउदपुर से एकमा की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : एनडीए के सभी नेताओं को जुटना था एक साथ, क्या हुआ कि राजग की प्रेस वार्ता टली
जल्द ही इसकी तहकीकात की जाएगी
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर छठियारी में जा रहे थे, जबकि अन्य के अनुसार वे सट्टे का पैसा लेने निकले थे। हालांकि घटना के पीछे की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसकी तहकीकात की जाएगी।