{"_id":"6975da5ef14314f88e0f4bc6","slug":"negligence-during-saraswati-immersion-proved-fatal-young-man-died-due-to-drowning-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सरस्वती विसर्जन में लापरवाही बनी जानलेवा, डूबने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सरस्वती विसर्जन में लापरवाही बनी जानलेवा, डूबने से युवक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
सारण जिले में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने की अपील के बावजूद विसर्जन के समय सुरक्षा में चूक हुई, जिसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सारण जिले सहित पूरे बिहार में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तालाबों और नदियों में सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया था, बावजूद इसके लापरवाही सामने आई। इसी क्रम में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदनपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 28 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है।
मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी राजेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र महतो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद पूजा समिति और स्थानीय ग्रामीण युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के पास स्थित तालाब पर गए थे। इस दौरान बच्चे, युवा और ग्रामीण भक्ति भाव से विसर्जन की तैयारी में जुटे हुए थे। तभी धर्मेंद्र महतो का अचानक पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रवि महतो ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के कई युवक और बच्चे तालाब के पास एकत्रित थे। सभी लोग प्रतिमा को पानी में उतारने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक धर्मेंद्र महतो का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए स्थानीय युवाओं और तैराकों ने हर संभव प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना पर स्थानीय ग्रामीण धनवीर कुमार सिंह उर्फ ‘विक्कू’ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है और स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Trending Videos
मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव निवासी राजेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र महतो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद पूजा समिति और स्थानीय ग्रामीण युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के पास स्थित तालाब पर गए थे। इस दौरान बच्चे, युवा और ग्रामीण भक्ति भाव से विसर्जन की तैयारी में जुटे हुए थे। तभी धर्मेंद्र महतो का अचानक पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के प्रत्यक्षदर्शी रवि महतो ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के कई युवक और बच्चे तालाब के पास एकत्रित थे। सभी लोग प्रतिमा को पानी में उतारने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक धर्मेंद्र महतो का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए स्थानीय युवाओं और तैराकों ने हर संभव प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना पर स्थानीय ग्रामीण धनवीर कुमार सिंह उर्फ ‘विक्कू’ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है और स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।