{"_id":"68ed13c235a71cff3a051dbd","slug":"villagers-are-facing-severe-hardship-after-the-temporary-bridge-over-the-jharahi-river-was-washed-away-and-st-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : श्रीपुर झरही नदी पर पुलिया बहने से ठप हुई स्कूली शिक्षा, स्टूडेंट्स और ग्रामीणों में दिखा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : श्रीपुर झरही नदी पर पुलिया बहने से ठप हुई स्कूली शिक्षा, स्टूडेंट्स और ग्रामीणों में दिखा गुस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,गोपालगंज
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 13 Oct 2025 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Gopalganj News : ग्रामीणों के अनुसार, बीते सप्ताह तेज आंधी-पानी के दौरान झरही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे अस्थायी पुलिया बह गया। इसके कारण श्रीपुर, बैरागी, गिदहा, बंगाली टोला, कल्याणपुर, चमरिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए स्कूली छात्र-छात्राएं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में झरही नदी पर बना अस्थायी पुल बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों और छात्रों ने पुल स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और निर्माण एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे स्कूली शिक्षा और ग्रामीणों की आजीविका दोनों प्रभावित हुई हैं।
सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई
ग्रामीणों के अनुसार, बीते सप्ताह तेज आंधी-पानी के दौरान झरही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे अस्थायी पुलिया बह गया। इसके कारण श्रीपुर, बैरागी, गिदहा, बंगाली टोला, कल्याणपुर, चमरिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया। स्कूल और कोचिंग संस्थानों तक न पहुंच पाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है। कल्याणपुर हाई स्कूल और मध्य विद्यालय के छात्रों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अब पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Satta Ka Sangram: सारण में NDA विकास के मुद्दे पर मैदान में, कहा- नीतीश ही रहेंगे CM; महागठबंधन ने क्या बताया?
नया पुल तैयार करने की उठी मांग
साथ ही, श्रीपुर सब्जी मंडी जाने वाले किसानों को भी इसका सीधा नुकसान हुआ है। रास्ता बंद होने के कारण किसान अपने खेतों की सब्जी और अन्य उत्पाद बाजार तक नहीं ले जा पा रहे, जिससे उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने पुल को तोड़ने से पहले नया पुल नहीं बनाया गया, जो नियमों के खिलाफ है। सिकंदर चौरसिया, नागेंद्र सिंह, बृजमोहन यादव, नंदकिशोर प्रसाद, धीरज यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण एजेंसी ने न तो नया स्थायी पुल तैयार किया और न ही वैकल्पिक मार्ग को मजबूत बनाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नया पुल तैयार किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई और ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके।

सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई
ग्रामीणों के अनुसार, बीते सप्ताह तेज आंधी-पानी के दौरान झरही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे अस्थायी पुलिया बह गया। इसके कारण श्रीपुर, बैरागी, गिदहा, बंगाली टोला, कल्याणपुर, चमरिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया। स्कूल और कोचिंग संस्थानों तक न पहुंच पाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है। कल्याणपुर हाई स्कूल और मध्य विद्यालय के छात्रों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अब पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Satta Ka Sangram: सारण में NDA विकास के मुद्दे पर मैदान में, कहा- नीतीश ही रहेंगे CM; महागठबंधन ने क्या बताया?
नया पुल तैयार करने की उठी मांग
साथ ही, श्रीपुर सब्जी मंडी जाने वाले किसानों को भी इसका सीधा नुकसान हुआ है। रास्ता बंद होने के कारण किसान अपने खेतों की सब्जी और अन्य उत्पाद बाजार तक नहीं ले जा पा रहे, जिससे उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने पुल को तोड़ने से पहले नया पुल नहीं बनाया गया, जो नियमों के खिलाफ है। सिकंदर चौरसिया, नागेंद्र सिंह, बृजमोहन यादव, नंदकिशोर प्रसाद, धीरज यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण एजेंसी ने न तो नया स्थायी पुल तैयार किया और न ही वैकल्पिक मार्ग को मजबूत बनाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नया पुल तैयार किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई और ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके।