सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   To never lose is name of Nitish: sushil modi

हार से हार नहीं मानने का नाम है नीतीश : सुशील मोदी

अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 24 Oct 2018 02:16 PM IST
विज्ञापन
To never lose is name of Nitish: sushil modi
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी - फोटो : ANI

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संसद में दिए गए भाषणों के संकलन नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार वो नाम है जो हार से हार नहीं मानता।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि 1977 और 1980 में नीतीश कुमार चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। नीतीश कुमार के संसद में दिए गए भाषणों का संकलन ‘संसद में विकास की बातें’ नामक पुस्तक का मंगलवार को बिहार विधान परिषद के सभागार में विमोचन के अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने खुलासा किया कि यह किताब पहला संस्करण है और जल्द ही इसका दूसरा और तीसरा संस्करण भी प्रकाशित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मोदी ने कहा कि किताब का दूसरा संस्करण उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान और तीसरा संस्करण उनके साथ जो लोग उन पर आधारित होगा। इस पुस्तक का संपादन नरेंद्र पाठक ने किया है। पुस्तक में नीतीश कुमार द्वारा फरवरी 1990 से 24 अक्तूबर 2005 तक संसद में दिए गए भाषणों का संकलन है।

नीतीश की किताब को समय का दर्पण बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए यह किताब बेहद जरूरी है। पुस्तक पर चर्चा करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि एक सांसद के रूप में नीतीश कुमार ने जो बातें अपने भाषण के रूप में संसद में कही थीं, उन्हीं बातों को जब वह मुख्यमंत्री बनते हैं, तो अपने शासन के एजेंडे में शामिल करते हैं।

चाहे वह बिजली की बात हो, सड़क की बात हो, लड़कियों की शिक्षा की बात हो या सात निश्चय के एजेंडे की हो। इन सभी बातों को वह एक सांसद के रूप में लोकसभा में रेखांकित कर चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed