सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A poisonous king cobra sits in a safe at home with its hood spread hissing and repeatedly attempting to bite

Viral Video: घर की तिजोरी में फन फैलाए बैठा था जहरीला किंग कोबरा, फुफकारते हुए बार-बार की डसने की कोशिश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 27 Sep 2025 10:44 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तिजोरी 500-500 के नोटों और सोने के गहनों से भरी हुई है। और उसी में कोबरा आराम से कुंडली मारकर बैठा है। इतना ही नहीं जब लोग उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो वो फन उठाकर हमला करने की भी कोशिश करता है।

विज्ञापन
A poisonous king cobra sits in a safe at home with its hood spread hissing and repeatedly attempting to bite
तिजोरी में कुंडली मार के बैठा था सांप - फोटो : एक्स@abhishek902444
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन जब बात सांपों की आती है तो मामला थोड़ा ज्यादा डरावना हो जाता है। क्योंकि सांप का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। वीडियो में एक किंग कोबरा अलमारी की तिजोरी के अंदर बैठा हुआ नजर आता है। सोचिए जिस जगह लोगों को नोटों और जूलरी की सुरक्षा करनी चाहिए वहां सांप ने ही डेरा डाल लिया। यह नजारा इतना खौफनाक था कि देखने वाले किसी के भी होश उड़ सकते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तिजोरी 500-500 के नोटों और सोने के गहनों से भरी हुई है। और उसी में कोबरा आराम से कुंडली मारकर बैठा है। इतना ही नहीं जब लोग उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो वो फन उठाकर हमला करने की भी कोशिश करता है। पीछे से लोगों की आवाजें भी सुनाई देती हैं, जो डरे-सहमे सांप से दूरी बनाकर उसे निकालने का जुगाड़ कर रहे हैं। अब जरा सोचिए तिजोरी खोलने पर अगर इस तरह का सीन मिल जाए तो किसी की हालत क्या होगी?
विज्ञापन
विज्ञापन

 


तिजोरी में कुंडली मार के बैठा था कोबरा
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब रिएक्ट किया है। सबसे पहला सवाल यही है कि आखिर सांप वहां पहुंचा कैसे? तिजोरी तो वैसे भी पूरी तरह बंद रहती है तो फिर ये किंग कोबरा अंदर घुसा कैसे? इसी सवाल ने लोगों को सबसे ज्यादा हैरान कर दिया है। कुछ लोगों ने पुराने जमाने की कहावत याद दिलाई, जिसमें कहा जाता था कि सांप खजाने की रखवाली करता है। किसी ने मजाक में लिख दिया कि लगता है तिजोरी की चाबी इसी के पास थी। वहीं एक यूजर ने फनी मीम बनाकर इस पूरे मामले को मजेदार मोड़ दे दिया।

लोगों ने बनाए मीम्स
वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये लगातार वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग इसे डरावना मान रहे हैं तो दूसरी तरफ मीम्स बनाकर हंसी-मजाक भी कर रहे हैं। लेकिन सच कहें तो अगर तिजोरी में सांप मिल जाए तो मजाक करने का मौका शायद ही किसी को मिले। फिलहाल यह वीडियो लोगों के लिए रोमांच और डर दोनों का कॉम्बिनेशन बन गया है। यानि एक तरफ लोग इस पर खूब हंसी-मजाक कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सोच भी रहे हैं कि तिजोरी जैसी सुरक्षित जगह में आखिर किंग कोबरा पहुंचा कैसे। यही रहस्य इस वीडियो को और ज्यादा वायरल बना रहा है। कुल मिलाकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट बन गया है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और एंटरटेन भी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed