Viral Video: मेट्रो में बच्चे को उठाकर सीट पर बैठना चाहती थी महिला, पर दादी ने लगा दी ऐसी क्लास कि बना तमाशा
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि मेट्रो का कोच खचाखच भरा हुआ है। सीट मिलना तो जैसे किसी लॉटरी से कम नहीं। इतने में एक लड़की अंदर आती है और सीट ढूंढने लगती है।
विस्तार
दिल्ली मेट्रो का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सिर्फ सफर नहीं, बल्कि तरह-तरह के किस्से भी घूमने लगते हैं। मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं रह गई है, बल्कि अब तो यह रोजाना के ड्रामों का मंच बन चुकी है। कभी कोई किसी से सीट को लेकर उलझता है तो कभी कोई अजीब हरकत कर वायरल हो जाता है। सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन कोई न कोई वीडियो छा ही जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ताजा मामला एक लड़की और एक बुजुर्ग महिला के बीच हुए झगड़े का है, जो दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुआ और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि मेट्रो का कोच खचाखच भरा हुआ है। सीट मिलना तो जैसे किसी लॉटरी से कम नहीं। इतने में एक लड़की अंदर आती है और सीट ढूंढने लगती है। उसे नजर आता है कि एक छोटा बच्चा सीट पर बैठा है। वह बच्चे से बड़ी ही नॉर्मल आवाज में कहती है कि “बेटा, तुम थोड़ी देर खड़े हो जाओ, मैं बैठ जाऊं।” लेकिन जैसे ही वो ऐसा कहती है, बच्चे के पास बैठी उसकी दादी यानी एक बुजुर्ग महिला को बात नागवार गुजरती है। वह तुरंत लड़की को रोक देती हैं और कहती हैं कि बच्चा नहीं उठेगा। बस यहीं से बहस शुरू हो जाती है।
Feminist girl wanted the boy to get up and give his seat to her. His grandmother said no 😂pic.twitter.com/tPYgk5162O
— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) November 3, 2025
सीट न मिलने पर लड़ीं महिलाएं
लड़की कोशिश करती है समझाने की कि बच्चा तो छोटा है, उसे थोड़ी देर खड़े रहने में दिक्कत नहीं होगी पर वह खुद थकी हुई है और उसे सीट चाहिए। लेकिन महिला इस बात पर अड़ जाती हैं कि उनका पोता छोटा है और उसे बैठने की जरूरत है। दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहते हैं और धीरे-धीरे उनकी आवाज ऊंची होने लगती है। लड़की कहती है, “सीटें सबके लिए होती हैं, किसी की निजी प्रॉपर्टी नहीं।” वहीं दादी पलटकर कहती हैं, “मुझे किसी से सीखने की जरूरत नहीं, मैं अपने पोते को जहां चाहूं, बैठाऊं।”
कोच में हुआ लाइव ड्रामा
पूरा कोच मानो एक लाइव ड्रामा का हिस्सा बन जाता है। आसपास बैठे लोग चुपचाप यह तमाशा देखते रहते हैं। कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश तक नहीं करते। बल्कि कई यात्री अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। जैसे यह मेट्रो नहीं, कोई रियलिटी शो हो। किसी के चेहरे पर मुस्कान है। कोई सिर हिलाकर अफसोस जता रहा है तो कुछ ऐसे हैं जिन्हें शायद यह सब आम बात लग रही है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच जाता है और देखते ही देखते वायरल हो जाता है। लोगों ने जमकर कमेंट किए। किसी ने लड़की को सही बताया तो किसी ने बुजुर्ग महिला का पक्ष लिया। एक यूजर ने लिखा, “लड़की को बुजुर्ग से बहस नहीं करनी चाहिए थी, आखिर उम्र का तो लिहाज करना चाहिए।” तो दूसरे ने लिखा, “दादी गलत हैं, मेट्रो की सीटें पब्लिक की होती हैं, किसी एक की नहीं।”