सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Seeing a buffalo alone the lion was trying to hunt it, then a herd of buffaloes came from behind Video Viral

Viral Video: अकेला देख भैंसे का शिकार करने की फिराक में था शेर, तभी पीछे से आया भैंसों का झुंड फिर जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 05 Nov 2025 01:36 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक शेर नदी किनारे किसी भैंसे पर झपट पड़ता है। भैंस बेचारा अकेला था, पानी में फंसा हुआ और शेर ने अपने जबड़े उस पर कस लिए।

विज्ञापन
Seeing a buffalo alone the lion was trying to hunt it, then a herd of buffaloes came from behind Video Viral
शेर और भैंसों की हुई लड़ाई - फोटो : इंस्टाग्राम @jadisafaris
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं जंगल में सबसे ताकतवर जानवर शेर होता है, लेकिन जब शिकार में एकता दिख जाए तो खुद राजा को भी पीछे हटना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इसी बात को फिर साबित कर दिया है। वीडियो में एक शेर पानी में खड़े एक भैंसे पर हमला करता दिख रहा है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। आगे जो होता है, वो जंगल की असली टीम स्पिरिट दिखा देता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक शेर नदी किनारे किसी भैंसे पर झपट पड़ता है। भैंस बेचारा अकेला था, पानी में फंसा हुआ और शेर ने अपने जबड़े उस पर कस लिए। भैंस खुद को छुड़ाने की हरसंभव कोशिश करता है। पानी में तड़पता है, छटपटाता है, लेकिन शेर के पंजे और दांतों से बच पाना आसान नहीं होता। उस पल ऐसा लगता है कि अब तो शेर का शिकार पक्का हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jadi Safaris (@jadisafaris)




भैंसे के शिकार की फिराक में होता है शेर
लेकिन तभी कुछ दूर से आवाज आती है। भैंसों के पूरे झुंड की। जैसे ही उनका गुट वहां पहुंचता है। माहौल ही बदल जाता है। एक-एक कर कई भैंसे पानी की तरफ बढ़ते हैं और शेर की नजर उन पर पड़ते ही उसकी हालत देखने लायक हो जाती है। शुरुआत में वो पीछे हटने से इनकार करता है, लेकिन जैसे ही पूरा झुंड पास आता है। शेर को समझ आ जाता है कि अब खेल पलट गया है। बस फिर क्या था। पांच सेकंड में शेर वहां से ऐसे भागता है जैसे किसी ने उसके पीछे आग लगा दी हो।

साथियों ने बचाई भैंसे की जान
वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि भैंसों ने अपने साथी को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। और यही बात इस वीडियो को खास बनाती है। जंगल में जहां हर कोई खुद के अस्तित्व की लड़ाई लड़ता है, वहां एक जानवर का अपने साथी के लिए यूं खड़ा होना लोगों के दिल को छू गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jadisafaris नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “जंगल के बीचो-बीच हर पल अस्तित्व की लड़ाई है। एक शेर ने नदी किनारे भैंस पर हमला किया, लेकिन तभी उसका साथी निडर होकर उसके बगल में खड़ा हो गया। और उस एक कदम ने शेर जैसे शिकारी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोगों ने इस वीडियो पर शानदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा, “सच्चे दोस्त होना कितना जरूरी है।” तो किसी ने कहा, “देखो, जानवरों में भी एक-दूसरे के लिए खड़ा होने की हिम्मत है।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “हम इंसान तो इनसे भी पीछे हैं, ये तो सच्ची दोस्ती निभा रहे हैं।” वहीं किसी ने कहा, “प्रकृति और जानवर हमेशा इंसानों से ज्यादा सिखाते हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed