सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A woman was admiring the view from the window seat a man standing behind her was secretly taking pictures

Viral: विंडो सीट पर नजारे निहार रही थी महिला, पीछे खड़ा शख्स चोरी-चुपके खींच रहा था तस्वीरें, फोन खुलते ही...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 03 Dec 2025 05:00 PM IST
सार

Viral Video: मध्य प्रदेश की एक साधारण-सी बस यात्रा उस वक्त ड्रामेटिक मोड़ ले लेती है, जब सतना से पन्ना जा रही एक महिला को एहसास होता है कि एक युवक चोरी-चुपके उसकी तस्वीरें कैद कर रहा है। महिला तुरंत शक की असली वजह पकड़ लेती है और बिना देर किए उस लड़के को वहीं बस में सभाओं के बीच धर दबोचती है।

विज्ञापन
A woman was admiring the view from the window seat a man standing behind her was secretly taking pictures
लड़के ने महिला के साथ की गंदी हरकत - फोटो : इंस्टाग्रामgauravi_chi__bucketlist
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह घटना एक साधारण-सी बस यात्रा से शुरू हुई, लेकिन आगे चलकर ऐसा मोड़ लेती है जिसे पढ़कर किसी भी महिला को अपनी सुरक्षा के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर होना पड़े। कानूनी तौर पर पब्लिक प्लेस में भी किसी महिला की बिना सहमति तस्वीर लेना जुर्म है, यह बात सब जानते हैं। लेकिन कुछ लोग खुद को स्मार्ट समझने के चक्कर में ऐसी हरकतें कर देते हैं जो सीधे-सीधे कानून और इंसानियत दोनों की धज्जियां उड़ाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक महिला की कहानी भी इसी तरह की आपबीती है, जिसने सतना से पन्ना जाने के दौरान बस में दो लड़कों को अपनी फोटो चोरी-छिपे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर @gauravi_chi__bucketlist नाम के अकाउंट से यह पूरी घटना एक रील के जरिए शेयर की गई है। गौरवी परब लिखती हैं कि वह सतना से पन्ना की ओर जा रही थीं। बस में खिड़की से बाहर देखते हुए वह बिल्कुल नॉर्मल तरीके से सफर कर रही थीं, तभी दो लड़के उनकी सीट के पास आकर खड़े हो गए। शुरू में उन्हें कुछ खास महसूस नहीं हुआ, लेकिन करीब 10 मिनट बाद उन्हें लगा जैसे कुछ गड़बड़ चल रही है। उन्होंने बिना वजह बैग कसकर पकड़ लिया और अलर्ट हो गईं। तभी उन्होंने देखा कि लड़कों में से एक ने फोन उनकी दिशा में किया हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Gauravi Parab (@gauravi_chi__bucketlist)




लड़के ने महिला के साथ की गंदी हरकत
शुरू में गौरवी को लगा कि शायद वह ज्यादा सोच रही होंगी, लेकिन अगले ही पल वह लड़का फोन को ऐसे घुमा रहा था जैसे सेल्फी ले रहा हो, जबकि कैमरा साफ उनकी तरफ था। तभी उन्हें शक हो गया कि यह खेल सिर्फ सेल्फी का नहीं है। उन्होंने तुरंत उससे उसका फोन दिखाने को कहा। लड़का पहले तो बहाना बनाने लगा कि फोन उसका नहीं है, उसे पासवर्ड भी नहीं पता। लेकिन जब गौरवी ने जोर देकर बात पकड़ ली, तो उसने फोन अनलॉक किया। अंदर जो दिखा, वह साफ-साफ साबित कर रहा था कि उसने चोरी से उनकी कई तस्वीरें खींची थीं।

महिला ने लोकल पुलिस से की शिकायत
पन्ना पहुंचते ही गौरवी ने तुरंत लोकल पुलिस को कॉल किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाने ले जाया गया। वहां पुलिस ने लड़के से पूछताछ की और उसका फोन भी चेक किया। अधिकारियों ने पूछा कि क्या गौरवी इस मामले में बड़ा लीगल एक्शन लेना चाहती हैं। लेकिन कोर्ट केस और बार-बार ट्रैवल की परेशानी को देखते हुए उन्होंने बाकी कार्रवाई न करने का फैसला किया।

लड़के के फोन से हटाई तस्वीरें
थाने में उन्होंने एक औपचारिक शिकायत दर्ज की और लड़के के फोन से अपनी तस्वीरें हटवा दीं। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब किसी पब्लिक प्लेस में उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो, खासकर मध्य प्रदेश में यात्रा करते समय। व

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed