सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Veiled bride plays guitar during Muh dikhai ceremony entire neighborhood stunned by her rockstar style

Viral Video: मुंह दिखाई के समय घूंघट में दुल्हन ने बजाया गिटार, रॉकस्टार अंदाज देखकर दंग रह गया पूरा मोहल्ला

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 03 Dec 2025 04:37 PM IST
सार

Viral Video: क्लिप में नई-नवेली दुल्हन पीले रंग के साड़ी जैसे लहंगे में मुंह दिखाई की रस्म के लिए सजी-संवरी एक कमरे में बैठी दिखाई देती है। घूंघट से ढका चेहरा, कलाईयों में चमकती चूड़ियां और आसपास बैठी रस्म निभाने आई महिलाएं सब मिलकर माहौल को पूरी तरह परंपरागत बना देते हैं।

विज्ञापन
Veiled bride plays guitar during Muh dikhai ceremony entire neighborhood stunned by her rockstar style
दुल्हन ने बजाया गिटार - फोटो : इंस्टाग्रामarsh__utkarsh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादियों में आपने मुंह दिखाई की रस्म तो कई बार देखी होगी, जहां दुल्हन शरमाकर बैठती है, महिलाएं नजराना देती हैं और माहौल पूरी तरह पारंपरिक होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, वह इस रस्म की तस्वीर ही बदल देता है। इस बार चर्चा में न कोई बड़ा सेलिब्रिटी है और न ही कोई हाई-प्रोफाइल शादी। बल्कि एक बिलकुल साधारण-सी दुल्हन है, जिसने अपने शांत और पारंपरिक लुक के पीछे ऐसा टैलेंट छुपा रखा था कि पूरा कमरा अवाक रह गया। यही वजह है कि इस दुल्हन का वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में नजर आ रही दुल्हन नई-नवेली है और पीले रंग की साड़ी नुमा लहंगे में मुंह दिखाई के लिए कमरे में बैठी है। सिर पर घूंघट, हाथों में चूड़ियां और चारों तरफ रस्म निभाने आई महिलाएं। माहौल पूरी तरह पारंपरिक है। सबको लग रहा था कि यह रस्म हमेशा की तरह शांतिपूर्वक निपट जाएगी। लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि कुछ ही देर में यह दुल्हन ऐसा काम कर देगी, जिसे देखकर सबका मुंह खुला का खुला रह जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Arsh_Utkarsh (@arsh__utkarsh)




दुल्हन ने बजाया गिटार
हुआ ये कि रस्म के बीच दुल्हन ने अचानक पास रखा काला गिटार उठाया। शुरुआत में कमरे में हल्की-सी हलचल हुई। हर कोई थोड़ा हैरान हुआ कि आखिर घूंघट में बैठी दुल्हन गिटार क्यों उठा रही है। कुछ महिलाएं आगे खिसककर बैठ गईं, कुछ ने एक-दूसरे की तरफ देखा कि अब कुछ अलग होने वाला है। तभी वहां पूरी तरह से सन्नाटा छा गया, क्योंकि सब देखना चाहते थे कि दुल्हन अब क्या करने वाली है।

दुल्हन की स्किल देख हैरान हुईं महिला
जैसे ही दुल्हन ने गिटार की स्ट्रिंग्स छेड़ी, कमरा एक पल के लिए थम-सा गया। महिलाएं उसके हाथों की हर हरकत देख रही थीं। धीरे-धीरे सुर निकले और फिर दुल्हन ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गाना भी शुरू कर दिया। उसकी आवाज इतनी खूबसूरत लगी कि कमरे में बैठे लोग बस चुपचाप उसे देखते रहे। जिसके लिए सब उसे सिर्फ एक नई-नवेली दुल्हन समझ रहे थे, वह असल में एक शानदार परफॉर्मर निकली।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
दुल्हन जैसे-जैसे गिटार बजाती गई, कमरे में मौजूद महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान और हैरानी दोनों दिखने लगे। किसी ने नहीं सोचा था कि ये पारंपरिक अंदाज में बैठी बहू अचानक माहौल को पूरी तरह बदल देगी। वीडियो में महिलाएं एकटक दुल्हन को देखती रह जाती हैं और कोई भी बीच में कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता। किसी ने लिखा कि बहू तो रॉकस्टार निकली तो किसी ने मजाक में कहा कि "अब मोहल्ले की आंटियां पूरे मोहल्ले में चर्चा करेंगी।" एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मुंह दिखाई पर दुल्हन ने पलक झपकते ही पूरे माहौल की हवा ही बदल दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed