सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Black snake swallows a small snake alive your heart will be shocked after watching the video goes Viral

Viral Video: छोटे सपोले को जिंदा निगल गया काला नाग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल, अपने रिस्क पर ही देखें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 18 Jul 2025 10:01 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में एक बड़ा सांप, एक छोटे सांप यानी सपोले को निगल जाता है। ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। आमतौर पर हम यही सोचते हैं कि सांप दूसरे जानवरों को शिकार बनाते हैं, लेकिन यहां एक सांप ही अपने जैसे दूसरे सांप को खा रहा है।

विज्ञापन
Black snake swallows a small snake alive your heart will be shocked after watching the video goes Viral
सांप को निगल गया काला सांप - फोटो : एक्स@AMAZlNGNATURE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सांप एक ऐसा जीव है जिससे ज्यादातर लोग डरते हैं। अगर कोई सामने आ जाए, तो लोग बिना देर किए वहां से भागने लगते हैं। इसका कारण भी साफ है। अगर सांप ने डस लिया तो जान बचना मुश्किल हो सकता है। इसी डर के कारण लोग आमतौर पर सांपों के आस-पास भी नहीं जाते। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। यह वीडियो जंगल से जुड़ा हुआ है और इसमें जो हुआ, वह बहुत ही चौंकाने वाला है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में एक बड़ा सांप, एक छोटे सांप यानी सपोले को निगल जाता है। ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। आमतौर पर हम यही सोचते हैं कि सांप दूसरे जानवरों को शिकार बनाते हैं, लेकिन यहां एक सांप ही अपने जैसे दूसरे सांप को खा रहा है। यह नजारा जितना अजीब है, उतना ही डरावना भी।वीडियो में देखा जा सकता है कि सूखे पत्तों के बीच एक छोटा सांप छिपा होता है। तभी अचानक एक बड़ा काला नाग आता है और बिना समय गंवाए उस छोटे सांप पर हमला कर देता है। कुछ ही सेकंड में वह उसे अपने जबड़े में जकड़ लेता है और फिर धीरे-धीरे निगल जाता है। यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
ऐसा वीडियो देखने के बाद किसी का भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। खासकर अगर आप कमजोर दिल वाले हैं तो इस वीडियो को देखने से पहले थोड़ा संभल जाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “जिसने वीडियो बनाया, उसे सपोले को बचाना चाहिए था।” एक और ने लिखा, “आज तो कहावत सच हो गई कि अपने ही अपने को डंसते हैं।” कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर डर और हैरानी जताई और कमेंट में शॉकिंग इमोजी डाले।

पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने और भी जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में दिखाया गया कि एक मेंढक ने सांप को अपने मुंह में दबा रखा था। यह वीडियो भी हाल ही में काफी चर्चा में रहा था और लोगों को हैरत में डाल गया था। इस तरह के वीडियो हमें दिखाते हैं कि जंगल की दुनिया कितनी अनोखी और रहस्यमयी होती है। यहां कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। यह घटना भी इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी जानवरों के व्यवहार इंसानों की सोच से कहीं आगे होते हैं। ऐसे नज़ारे हमें प्रकृति की असली और चौंकाने वाली तस्वीर दिखाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed