Viral Video: बच्चे को थप्पड़ मारने और झकझोरने पर भड़के पिता, महिला टीचर की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
Viral Video: बच्चे के रोने और जिद करने से टीचर अचानक गुस्से में आ जाती है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि गुस्से में आकर टीचर बच्चे को थप्पड़ मार देती है और फिर जबर्दस्ती उस पर एप्रन पहनाने की कोशिश करती है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है। यह वीडियो एक स्कूल के क्लासरूम का है और इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, वीडियो में बच्चों के साथ हुई एक ऐसी घटना दिख रही है, जिसे देखकर माता-पिता का गुस्सा फूट पड़ा है। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि कुछ छोटे बच्चे क्लास में बैठे हैं। वहीं एक टीचर अपनी गोद में एक बच्चे को उठाए हुए है। इसी बीच दूसरी टीचर एक छोटे बच्चे को एप्रन पहनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह बच्चा एप्रन पहनने से साफ मना कर देता है। बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है और एप्रन पहनने की जिद्द को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करता।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बच्चे के रोने और जिद करने से टीचर अचानक गुस्से में आ जाती है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि गुस्से में आकर टीचर बच्चे को थप्पड़ मार देती है और फिर जबर्दस्ती उस पर एप्रन पहनाने की कोशिश करती है। बच्चा लगातार चीखता और रोता रहता है, जिसकी आवाज पूरी क्लासरूम में गूंज रही थी। इस दौरान बच्चे का पिता जो थोड़ी दूरी पर खड़ा था और यह सब देख रहा था। जैसे ही उसने देखा कि उसके बच्चे के साथ मारपीट हो रही है, वह तुरंत दौड़कर क्लास के अंदर पहुंच गया। इसके बाद का दृश्य और भी चौंकाने वाला था।
Father had enough after seeing what happened to his kid at school pic.twitter.com/cvM5jEwWgI
— Fights Only (@fightsonlyy) October 13, 2025
पिता ने टीचर को मारा
पिता ने सबसे पहले टीचर से सवाल किया कि उसने उसके बच्चे को क्यों मारा। शुरू में दोनों के बीच ज़ोरदार बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ ही मिनटों में बात हाथापाई तक पहुंच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिता और टीचर के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो जाती है।
दूसरे टीचर्स ने किया बीच-बचाव
हालांकि क्लास में मौजूद दूसरे टीचर और स्टाफ ने तुरंत बीच-बचाव करने की कोशिश की। उन्होंने पिता और टीचर को अलग किया और माहौल को शांत करने की पूरी कोशिश की। उनकी कोशिश से स्थिति किसी तरह काबू में आई वरना मामला और बिगड़ सकता था। वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। उनका कहना है कि बच्चों को डांट-फटकार तक तो ठीक है, लेकिन मारना या जबरदस्ती करना बिल्कुल गलत है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर कैसे कोई शिक्षक इतनी छोटी बात पर बच्चे पर हाथ उठा सकता है।