{"_id":"68a016faa7146eeae6019ba1","slug":"hundreds-of-snakes-seen-gathering-in-the-field-seen-crawling-here-and-there-ai-video-goes-viral-on-internet-2025-08-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: खेत में दिखा सैकड़ों सांपों का जमावड़ा, इधर से उधर रेंगते हुए आए नजर, दिल दहला देगा वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: खेत में दिखा सैकड़ों सांपों का जमावड़ा, इधर से उधर रेंगते हुए आए नजर, दिल दहला देगा वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 16 Aug 2025 11:29 AM IST
सार
Viral Video: इस वीडियो में दिखता है कि खेत में पानी भरा हुआ है और उसी पानी में सैकड़ों सांप इधर-उधर रेंगते और उछलते नजर आ रहे हैं। खेत के बीच एक जेसीबी भी खड़ी है, लेकिन सांपों की इतनी बड़ी संख्या के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही।
विज्ञापन
खेत में दिखा सांपों का झुंड
- फोटो : इंस्टाग्राम @mgtc_farming
विज्ञापन
विस्तार
बरसात का मौसम आते ही अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। कभी यह घरों में दिख जाते हैं तो कभी खेतों में। कई बार किसान खेत की जुताई करते वक्त अचानक सांप देख लेते हैं, लेकिन सोचिए अगर खेत में एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों सांप अचानक निकल आएं और पूरे खेत में इधर-उधर फैल जाएं, तो कैसा नजारा होगा? शायद यह सोचकर ही किसी की भी रूह कांप उठे। सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में दिखता है कि खेत में पानी भरा हुआ है और उसी पानी में सैकड़ों सांप इधर-उधर रेंगते और उछलते नजर आ रहे हैं। खेत के बीच एक जेसीबी भी खड़ी है, लेकिन सांपों की इतनी बड़ी संख्या के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही। आमतौर पर लोग एक-दो सांप देखकर ही डर जाते हैं, लेकिन यहां तो पूरे खेत में ही सांपों की भीड़ है। यही वजह है कि यह नजारा लोगों को डरा भी रहा है और हैरान भी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
एआई से बनाया गया है वीडियो?
हालांकि, इस वीडियो की असलियत को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडिटिंग का खेल है. उनका कहना है कि इसे खास तौर पर वायरल करने के लिए बनाया गया है, लेकिन दूसरी तरफ वीडियो देखकर ऐसा भी नहीं लगता कि इसे एडिट किया गया है। यही कारण है कि बहुत से लोग इसे असली मान बैठे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर mgtc_farming नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, “जेसीबी ने खेत से इतने सारे सांपों को क्यों रेस्क्यू किया?” इस सवाल ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी। हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 79 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट भी किए। किसी ने इसे झूठ बताया तो किसी ने सच मान लिया। एक यूजर ने लिखा, “ये वीडियो असली है या नकली, मुझे समझ नहीं आ रहा।” वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “इतनी एडिटिंग मत किया करो भाई, नहीं तो इंस्टाग्राम डिलीट करना पड़ेगा।”