सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Man tries to catch king cobra first catches its tail then brings sack snake attacks Video goes Viral

Viral Video: पहले पकड़ी पूंछ फिर लेकर आया बोरा, शख्स ने की किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश, सांप ने किया हमला...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 11 Oct 2025 10:27 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति ने किंग कोबरा की पूंछ को पकड़ रखा है। इतने में ही दूसरा आदमी बोरा लेकर वहां आता है ताकि सांप को उसमें डाल सके। लेकिन तभी अचानक किंग कोबरा फन फैलाकर बिजली की तेजी से उसकी तरफ लपक पड़ता है।

विज्ञापन
Man tries to catch king cobra first catches its tail then brings sack snake attacks Video goes Viral
किंग कोबरा को शख्स ने की पकड़ने की कोशिश - फोटो : इंस्टाग्राम @ayub_rider28_official.follow
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप माना जाता है। इसका नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर डर साफ झलकने लगता है। अगर कभी यह सामने आ जाए तो इंसान के होश उड़ना लाजमी है। यही वजह है कि बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो इसे पकड़ने का साहस जुटा पाते हैं। किंग कोबरा को काबू में करना आसान काम नहीं है। इसके लिए हिम्मत के साथ-साथ धैर्य और अनुभव की भी बहुत जरूरत होती है। जरा सी चूक इंसान की जान तक ले सकती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की सांस अटक जाती है। इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता नजर आता है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति ने किंग कोबरा की पूंछ को पकड़ रखा है। इतने में ही दूसरा आदमी बोरा लेकर वहां आता है ताकि सांप को उसमें डाल सके। लेकिन तभी अचानक किंग कोबरा फन फैलाकर बिजली की तेजी से उसकी तरफ लपक पड़ता है। यह नजारा इतना डरावना है कि देखने वालों की रूह कांप जाए। इसके बाद कोबरा उस आदमी पर भी हमला करने की कोशिश करता है, जिसने उसकी पूंछ पकड़ी थी। डर के मारे वह शख्स तुरंत उसकी पूंछ छोड़ देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by arshad ali (@ayub_rider28_official.follow)




किंग कोबरा को पकड़ने की शख्स ने की नाकाम कोशिश
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जैसे ही सांप वहां से भागने की कोशिश करता है। वही शख्स दोबारा उसकी पूंछ पकड़ लेता है। अब फिर वही स्थिति बन जाती है। सांप पलटकर उस पर अटैक करने की कोशिश करता है। यह सिलसिला बार-बार चलता है। कभी सांप भागने लगता है और आदमी उसकी पूंछ पकड़ लेता है, तो कभी सांप पलटकर हमला कर देता है। इस खतरनाक खेल को देखकर ऐसा लगता है मानो यह किसी फिल्म का सीन हो।

लोगों ने वीडियो पर दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं
लोगों की धड़कनें रोक देने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ayub_rider28_official.follow नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 3 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 10 हजार से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “इतना खतरनाक मंजर पहली बार देखा।” वहीं, कुछ लोगों ने उस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि “सच में यह काम केवल बहादुर लोगों का ही है।” कुछ दर्शकों ने तो यह तक कह दिया कि यह नजारा बिल्कुल हॉलीवुड फिल्म का कोई सीन लगता है। वहीं कई लोग यह देखकर दंग रह गए कि कोई इंसान इतना बड़ा जोखिम उठाकर किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कैसे कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed