सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   motihari rpf jawan jaiprakash yadav saved the life of a female passenger

Viral Video: आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी, ट्रेन से गिरती महिला की ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर करेंगे तारीफ

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 17 Jun 2025 06:45 PM IST
सार

Viral Video: महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो गिरने लगती है। आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ती है। इसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली। आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई।

विज्ञापन
motihari rpf jawan jaiprakash yadav saved the life of a female passenger
आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी, ट्रेन से गिरती महिला की ऐसे बचाई जान - फोटो : X/ @RPF_INDIA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई... यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। बिहार के मोतिहारी में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की मुस्तैदी ने एक महिला यात्री की जान बचा ली। मोतिहारी के आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव ने बहादुरी की मिसाल पेश की और महिला मुसाफिर को मौत की खींच लिया। 

Trending Videos


दरअसल, महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो गिरने लगती है। आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ती है। इसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली। आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई है। यह पूरा मामला मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन का है। यहां पर प्लेटफॉर्म पर एक जवान तैनात था। आरपीएफ ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेन में काफी भीड़ थी और लोग गेट पर लटके हुए थे। कुछ देर में ट्रेन चलने लगती है और इसी दौरान हादसा हुआ। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला अचानक गेट से लटक गई। लगा कि वो ट्रेन के नीचे चली जाएगी। लेकिन तभी आरपीएफ जवान ने देख लिया और फौरन दौड़कर महिला के पास पहुंचा और उसे खींचकर स्टेशन पर ले आया। इस दौरान महिला और आरपीएफ जवान दोनों गिर गए, लेकिन महिला की जान बच गई। 

Video: प्लेन में भक्तिमय हुआ माहौल, धीरेंद्र शास्त्री ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, यात्रियों ने भी दिया साथ
 

Viral Video: ट्रेन के दिव्यांग कोच में बैठने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, उतरते ही खुली पोल, वीडियो वायरल

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

यह पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेट पर लटके मुसाफिरों से जवान गेट में ना लटकने को इशारा कर रहा है। इसके कुछ क्षण बाद ही अचानक जवान दौड़कर ट्रेन के पीछे की ओर दौड़ता है, लेकिन तभी दिखता है कि एक महिला ट्रेन के गेट से लटक रही है और वो ट्रेन से गिरने वाली है। वह खुद को बचाने की कोशिश करती है, इसी दौरान आरपीएफ जवान दौड़कर उसके पास पहुंच जाता है और उस खींचकर प्लेटफॉर्म में लाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed