Viral Video: आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी, ट्रेन से गिरती महिला की ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर करेंगे तारीफ
Viral Video: महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो गिरने लगती है। आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ती है। इसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली। आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई।
विस्तार
Viral Video: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई... यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। बिहार के मोतिहारी में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की मुस्तैदी ने एक महिला यात्री की जान बचा ली। मोतिहारी के आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव ने बहादुरी की मिसाल पेश की और महिला मुसाफिर को मौत की खींच लिया।
दरअसल, महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो गिरने लगती है। आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ती है। इसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली। आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई है। यह पूरा मामला मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन का है। यहां पर प्लेटफॉर्म पर एक जवान तैनात था। आरपीएफ ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
ट्रेन में काफी भीड़ थी और लोग गेट पर लटके हुए थे। कुछ देर में ट्रेन चलने लगती है और इसी दौरान हादसा हुआ। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला अचानक गेट से लटक गई। लगा कि वो ट्रेन के नीचे चली जाएगी। लेकिन तभी आरपीएफ जवान ने देख लिया और फौरन दौड़कर महिला के पास पहुंचा और उसे खींचकर स्टेशन पर ले आया। इस दौरान महिला और आरपीएफ जवान दोनों गिर गए, लेकिन महिला की जान बच गई।
Video: प्लेन में भक्तिमय हुआ माहौल, धीरेंद्र शास्त्री ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, यात्रियों ने भी दिया साथ
Life saved in seconds!
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) June 17, 2025
A woman slipped while boarding the #Bapudham Motihari–Patliputra MEMU Intercity at #Chakia station—RPF’s Jay Prakash Yadav rushed and rescued her just in time.
Owing to his quick reflexes, the passenger remained safe.#OperationJeevanRaksha#HeroesInUniform… pic.twitter.com/N2eJYQxPvX
Viral Video: ट्रेन के दिव्यांग कोच में बैठने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, उतरते ही खुली पोल, वीडियो वायरल
सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
यह पूरा मामला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेट पर लटके मुसाफिरों से जवान गेट में ना लटकने को इशारा कर रहा है। इसके कुछ क्षण बाद ही अचानक जवान दौड़कर ट्रेन के पीछे की ओर दौड़ता है, लेकिन तभी दिखता है कि एक महिला ट्रेन के गेट से लटक रही है और वो ट्रेन से गिरने वाली है। वह खुद को बचाने की कोशिश करती है, इसी दौरान आरपीएफ जवान दौड़कर उसके पास पहुंच जाता है और उस खींचकर प्लेटफॉर्म में लाता है।