{"_id":"68806562ccc5d0558802241b","slug":"people-saw-a-miracle-on-shivratri-nandi-maharaj-drank-milk-video-goes-viral-from-aligarh-shiva-temple-2025-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शिवरात्रि पर लोगों को दिखा चमत्कार? नंदी महाराज ने पीया दूध, अलीगढ़ के शिव मंदिर से वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शिवरात्रि पर लोगों को दिखा चमत्कार? नंदी महाराज ने पीया दूध, अलीगढ़ के शिव मंदिर से वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 23 Jul 2025 10:00 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में भारी भीड़ है। लोग हाथों में चम्मच लेकर नंदी महाराज की प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं। भक्तों का कहना है कि नंदी महाराज सच में दूध पी रहे हैं। हालांकि, वीडियो में दूध मूर्ति के पास गिरता हुआ भी नजर आता है।
विज्ञापन
नंदी महाराज ने पीया दूध
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सावन शिवरात्रि पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी इलाके के एक शिव मंदिर का है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर में पत्थर की नंदी महाराज की मूर्ति दूध पी रही है। इस वीडियो के सामने आते ही इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में भारी भीड़ है। लोग हाथों में चम्मच लेकर नंदी महाराज की प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं। भक्तों का कहना है कि नंदी महाराज सच में दूध पी रहे हैं। हालांकि, वीडियो में दूध मूर्ति के पास गिरता हुआ भी नजर आता है। मंदिर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी नंदी बाबा की जय और हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदी महाराज ने पीया दूध
इस सीन को देखकर मंदिर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोग इसे भगवान शिव की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं। बच्चों में तो नंदी महाराज को दूध पिलाने की होड़ लग गई। लोग बारी-बारी से चम्मच में दूध लेकर मूर्ति के मुंह के पास लगा रहे थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कुछ साल पहले पंजाब के पठानकोट जिले के एक गांव कोलियां चटक में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां के शिव मंदिर में भी लोग नंदी महाराज की प्रतिमा को दूध पिलाते हुए नजर आए थे। उस समय भी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुट गई थी और माहौल भक्तिभाव से भर गया था।
लोगों ने माना चमत्कार
इन घटनाओं को लेकर लोगों की सोच बंटी हुई है। कुछ लोग इसे आस्था और चमत्कार मानते हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास बता रहे हैं। वैज्ञानिक सोच रखने वाले लोगों का कहना है कि पत्थर की मूर्तियां दूध नहीं पी सकतीं, यह सिर्फ भ्रम हो सकता है। वहीं, भक्त इसे भगवान की कृपा मानकर पूरी श्रद्धा से दूध चढ़ा रहे हैं। सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष समय होता है। इस दौरान देशभर में भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो लोग और भी भावुक हो जाते हैं।
लोगों की आस्था हुई मजबूत
हालांकि यह जरूरी है कि आस्था के साथ-साथ विवेक भी बनाए रखें। किसी भी घटना को आंख मूंदकर मानने से पहले सोच-समझकर उसका कारण जानना चाहिए। फिर भी लोगों की भगवान शिव और नंदी महाराज के प्रति श्रद्धा अटूट है और यही इस तरह की घटनाओं को चर्चा में ला देती है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ऐसे वीडियो एक बार फिर यह याद दिलाते हैं कि भारत में श्रद्धा आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहले थी।