सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Python swallowed two big frogs out of greed when his condition started getting weak he immediately vomited

Viral Video: कोबरा ने लालच में आकर निगल लिए दो बड़े-बड़े मेंढक, जब हालत होने लगी ढीली तो तुरंत कर दी उल्टी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 02 Aug 2025 05:07 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा ने पहले एक बड़ा मेंढक निगला। फिर वह यहीं नहीं रुका, बल्कि तुरंत ही एक और मेंढक को भी निगल गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन ज्यादा खाने की वजह से कोबरा की हालत थोड़ी ही देर में बिगड़ने लगी।

विज्ञापन
Python swallowed two big frogs out of greed when his condition started getting weak he immediately vomited
अजगर ने झट से निगल लिए दो बड़े-बड़े मेंढक - फोटो : इंस्टाग्राम @cobra_lover_suraj
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरसात के मौसम में सिर्फ पेड़-पौधे ही नहीं, बल्कि जंगली जानवर भी ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। इस समय कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा अपने लालच की वजह से खुद ही मुश्किल में फंस जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा ने पहले एक बड़ा मेंढक निगला। फिर वह यहीं नहीं रुका, बल्कि तुरंत ही एक और मेंढक को भी निगल गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन ज्यादा खाने की वजह से कोबरा की हालत थोड़ी ही देर में बिगड़ने लगी। पेट भारी हो जाने के कारण वह बेचैन हो गया। आखिर में उसे दोनों मेंढकों को मुंह से बाहर निकालना पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर @cobra_lover_suraj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Süräj Härpäl (@cobra_lover_suraj)




वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतना लालच ठीक नहीं, अजगर को देखो क्या हाल हो गया।” वहीं एक और ने मजाक में कहा, “अजगर ने सोचा दो मेंढक तो हल्का नाश्ता हैं, लेकिन पेट ने कहा, अब और नहीं।” बहुत से लोग इस घटना को प्रकृति का सबक मान रहे हैं। उनका कहना है कि हर जीव की एक सीमा होती है। जब कोई उस सीमा से ज्यादा करता है तो उसका नतीजा भुगतना ही पड़ता है। इस वीडियो से यही सीख मिलती है कि जरूरत से ज्यादा पाने की कोशिश हमेशा नुकसानदायक हो सकती है।

अजगर की हालत हुई ढीली
वीडियो में कोबरा की हालत देखकर साफ महसूस होता है कि दोनों मेंढक उसके पेट के लिए बहुत भारी पड़ गए थे। शायद कोबरा ने यह सोचा भी नहीं होगा कि इतनी भूख उसके लिए परेशानी का कारण बन जाएगी। इस तरह के वीडियो न सिर्फ देखने में चौंकाने वाले होते हैं, बल्कि ये हमें कुछ जरूरी बातें भी सिखाते हैं। इंसान हो या जानवर, जब हम लालच में आकर अपनी क्षमता से ज्यादा कुछ कर लेते हैं, तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होता। अजगर वाला यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि प्रकृति हर बार हमें कुछ सिखाती है और वह भी बिना कुछ कहे। यह वीडियो देखकर हमें समझना चाहिए कि संतुलन बनाए रखना कितना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed