सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Python swallows deer alive the scene is over when the forest department arrives people are making videos

Viral: अजगर ने हिरण को जिंदा निगला, वन विभाग पहुंचा तो खत्म हो चुका था पूरा तमाशा, लोग वीडियो बनाते रह गए

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 03 Dec 2025 11:36 AM IST
सार

Viral Video: केरल के वायनाड से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस फुटेज में एक अजगर सड़क के बीचोंबीच एक हिरण को जकड़कर शिकार करते हुए दिखाई देता है। वहीं दूसरी ओर, आसपास खड़े लोग इस पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने में जुटे हुए नजर आते हैं।

विज्ञापन
Python swallows deer alive the scene is over when the forest department arrives people are making videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजगर बाकी जंगली जानवरों से कई मामलों में बिल्कुल अलग होते हैं। खासकर उनके शिकार करने का तरीका सबको हैरान कर देता है। दांत न होने के बावजूद अजगर किसी भी शिकार को अपने भारी-भरकम शरीर से जकड़कर उसका दम घोंट देता है और फिर धीरे-धीरे उसे पूरा का पूरा निगल जाता है। इस वजह से वह जंगल की दुनिया में सबसे अनोखे शिकारी माने जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
केरल के वायनाड में हाल ही में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। सड़क पर एक अजगर ने जिस तरह हिरण का शिकार किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि अजगर अपने शिकार को पकड़ने और निगलने की पूरी क्षमता लोगों के सामने बिना डरे दिखाता रहता है। आसपास बड़ी भीड़ जमा हो जाने के बाद भी वह हिरण को छोड़ता नहीं है और अपना काम पूरा करने के बाद ही उस जगह से हटता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




अजगर ने हिरण को निगला
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर ने हिरण को पहले ही निगल लिया था। लेकिन सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की भीड़ देखकर वो घबरा जाता है। इसी असहज माहौल में वह मोबाइल से वीडियो बना रहे कुछ लोगों की तरफ झपटता भी है। हालांकि यह हमला ज्यादा देर नहीं चलता। कुछ ही पलों बाद वह वापस मुड़कर जंगल की ओर भाग जाता है।

देखने वालों की फटी रह गई आंखें
मेप्पाडी के कल्लाडी अरणामाला रोड पर इस घटना को देखने वाले लोगों ने बताया कि हिरण को शायद जंगल के पास सड़क किनारे ही मारा गया था। इसके बाद अजगर धीरे-धीरे सड़क के बीच तक आया और वहां उसने पूरा शिकार निपटाया। राहगीर इस नजारे को देखकर दंग रह गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि पास जाएं या दूर खड़े होकर देखें।

वन विभाग को दी गई सूचना
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लोगों ने इस रेयर घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड करते हुए वन विभाग को भी सूचना दे दी थी। लेकिन जब तक वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तब तक अजगर हिरण को निगलकर जंगल की ओर वापस जा चुका था। घटना के दौरान किसी इंसान के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। यह राहत की बात है, क्योंकि इतनी भीड़ के बीच किसी हादसे की आशंका बनी रहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed