{"_id":"68d286e57de88b5d6b0566b7","slug":"saanp-ka-video-this-snake-is-not-dangerous-but-scary-video-goes-viral-on-social-media-2025-09-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: वायरल हुआ बेहद डरावने सांप का वीडियो, तेजी से करता है हमला, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: वायरल हुआ बेहद डरावने सांप का वीडियो, तेजी से करता है हमला, वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 23 Sep 2025 05:09 PM IST
सार
Saanp Ka Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप कुंडली मारकर बैठा है। वह अपने शरीर को अजीब ढंग से गोल-गोल घुमा रहा है। उसकी यह हरकत काफी डराने वाली लग रही है, क्योंकि काफी खतरनाक लग रहा है।
विज्ञापन
वायरल हुआ बेहद डरावने सांप का वीडियो
- फोटो : x@AMAZlNGNATURE
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। यहां पर शेर से लेकर सांप तक के वीडियो वायरल होते हैं। अब इन दिनों एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Trending Videos
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप कुंडली मारकर बैठा है। वह अपने शरीर को अजीब ढंग से गोल-गोल घुमा रहा है। उसकी यह हरकत काफी डराने वाली लग रही है, क्योंकि काफी खतरनाक लग रहा है। एक बार देखने पर यह सबसे जहरीले सापों में शामिल रैटल स्नेक की तरह लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, रैटल स्नेक की तरह इसके दुम पर झुनझुना जैसी बनावट नहीं है। यह सांप देखने में बहुत खतरनाक लग रहा है। यह सांप जिस तरह अपना शरीर घूमा रहा है उसे देखकर लग रहा है कि वह काफी गुस्से में है और कभी भी हमला कर सकता है।
Intimidating defensive display of the rhombic egg eater, a non-venomous snake pic.twitter.com/Kc2NibxNJZ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 18, 2025
Mysterious Temple: कहां है नर्क का दरवाजा? पास जाते ही इंसानों की हो जाती है मौत, रहस्य जानकर उड़ जाएंगे होश
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मटमैले रंग का सांप पूरी तरीके से हमला करने के लिए तैयार लग रहा है। वह अपने शरीर को ऐसे सिकोड़ रहा है कि लंबी दूरी तक वो हमला कर सके। हालांकि, यह सांप जहरीला नहीं है। इसे अंडा खाने वाला सांप (Egg Eater Snake) के नाम से जाना जाता है, लेकिन यह मौका मिलते ही यह तेज गति हमला कर देता है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral News: अपनी मरी मां के साथ बंद था दो साल का बच्चा, खुद को जिंदा रखने के लिए किया ऐसा काम, हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है कि यह नाराज गर्लफ्रेंड की तरह लग रहा है। एक अन्य ने लिखा है- यह काफी डरावना लग रहा है।