सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Panipat Teacher hangs child upside down from window on rope and slaps him for not doing homework in Viral News

Viral News: बच्चे को खिड़की से रस्सी पर उल्टा लटकाया और जड़े थप्पड़, होमवर्क न करने पर टीचर ने दिखाई हैवानियत

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 29 Sep 2025 12:22 PM IST
सार

Viral News: पहले वीडियो में दिखता है कि दूसरी कक्षा का एक मासूम बच्चा सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने अपना होमवर्क नहीं किया था। बच्चे को स्कूल के ड्राइवर अजय ने खिड़की से रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया और ऊपर से थप्पड़ भी मारे।

विज्ञापन
Panipat Teacher hangs child upside down from window on rope and slaps him for not doing homework in Viral News
टीचर ने बच्चे के साथ की बेरहमी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को अंदर तक हिला कर रख दिया है। मामला जटल रोड पर बने सृजन पब्लिक स्कूल का है। यहां छोटे-छोटे बच्चों के साथ ऐसी बेरहमी हुई है जिसे सुनकर और देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े दो वीडियो वायरल हुए हैं और इन्हें देखकर लोगों में गुस्सा फैल गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Trending Videos


स्कूल में दिखी हैवानियत
पहले वीडियो में दिखता है कि दूसरी कक्षा का एक मासूम बच्चा सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने अपना होमवर्क नहीं किया था। बच्चे को स्कूल के ड्राइवर अजय ने खिड़की से रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया और ऊपर से थप्पड़ भी मारे। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर ने न सिर्फ बच्चे को पीटा बल्कि अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके यह सब दिखाया और फिर सोशल मीडिया पर भी वीडियो डाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


होमवर्क न पूरा करने पर टीचर ने मारा
बच्चे की मां डोली, जो मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली हैं ने बताया कि उनका सात साल का बेटा इसी साल इस स्कूल में एडमिशन लिया था। उनका कहना है कि बेटे का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। तब महिला टीचर ने ड्राइवर को बुलाकर कहा कि बच्चे को ऐसी सजा दो कि वो जिंदगीभर याद रखे। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने डोली को हिलाकर रख दिया। जब यह वीडियो मां तक पहुंचा तो वह हैरान रह गईं।

टीचर ने बच्चे को जड़ा थप्पड़
दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कूल की एक महिला टीचर छोटे बच्चों को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। वीडियो में साफ नजर आता है कि टीचर एक बच्चे को आगे बुलाकर उसके कान पकड़ती हैं और फिर थप्पड़ जड़ देती हैं। इसके बाद पीछे खड़े एक और बच्चे को भी जोर से मारती हैं। यह सब बाकी बच्चों के सामने हुआ, जो क्लास में बैठे देख रहे थे।

प्रिंसिपल ने दी सफाई
जब इस पर स्कूल की प्रिंसिपल रीना से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिन बच्चों को पीटा गया, उन्होंने दो बहनों के साथ गलत बर्ताव किया था। उनका कहना था कि बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए यह किया गया और इसके बारे में पहले परिवार वालों को भी बताया गया था। हालांकि बच्चों को सबके सामने थप्पड़ मारना शिक्षा मंत्रालय के नियमों के खिलाफ है। यह भी आरोप लगा कि कुछ बच्चों को टॉयलेट साफ करने की सजा भी दी गई थी। आखिरकार, पीड़ित परिवार ने मॉडल टाउन थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। अब मामले की आगे की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed