Viral Video: जमीन के अंदर बना है ये रेस्तरां, अंदर मौज से खाना खा रहे हैं लोग, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Viral Video: इस वायरल वीडियो में जो नजर आता है, वो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता। वीडियो की शुरुआत एक गेट से होती है, जो ऊपर से तो बिलकुल आम दिखता है, लेकिन जैसे ही कैमरा अंदर जाता है।
विस्तार
सोशल मीडिया आजकल लोगों के टाइम पास का सबसे बड़ा ठिकाना बन गया है। जब भी किसी को थोड़ा खाली वक्त मिलता है या कुछ हल्का-फुल्का एंटरटेनमेंट चाहिए होता है तो सबसे पहले फोन उठाते हैं और सीधे सोशल मीडिया खोल लेते हैं। वहां हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। कभी मजेदार वीडियो, कभी अजीबो-गरीब पोस्ट तो कभी कोई ऐसा कंटेंट जो सीधे वायरल हो जाता है। अब तो हालत ये है कि स्क्रॉल करते-करते न जाने कितने वीडियो और रील्स हमारी आंखों के सामने से गुजर जाते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है, तो कुछ दिमाग घुमा देते हैं। अभी भी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और कुछ मजे ले रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में जो नजर आता है, वो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता। वीडियो की शुरुआत एक गेट से होती है, जो ऊपर से तो बिलकुल आम दिखता है, लेकिन जैसे ही कैमरा अंदर जाता है। सीढ़ियां नीचे जमीन के अंदर जाती दिखाई देती हैं। थोड़ी देर बाद समझ आता है कि ये कोई नॉर्मल जगह नहीं, बल्कि जमीन के नीचे बना हुआ एक रेस्तरां है। वहां अंदर की सजावट देखकर किसी का भी मन खुश हो जाए। लाइटिंग एकदम शानदार है, टेबल-चेयर ठीक से सजी हैं और लोग आराम से बैठकर खाना खा रहे हैं। माहौल इतना अलग है कि देखने वाला यही सोच में पड़ जाए कि आखिर किसी ने ऐसा रेस्टोरेंट जमीन के नीचे कैसे बना दिया।
View this post on Instagram
जमीन के नीचे बना दिखा रेस्तरां
अब यह वीडियो कहां का है या इसे किसने शूट किया है। ये तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इतना तय है कि वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। जिसने भी देखा, वो इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @casmsaurabh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स का तो अंबार लग गया है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन भी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, "खाने के बाद सीढ़ियां कौन चढ़ेगा भाई?" इस पर कई लोगों ने हंसने वाले इमोजी डाल दिए। दूसरा यूजर बोला, "ये सब एडिटिंग है, असली कुछ नहीं।" तीसरे ने चिंता जताई, "अगर भूकंप आ गया तो?" वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "ये तो बंकर था, किसी ने रेस्तरां बना दिया।" कुल मिलाकर वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई इसे क्रिएटिव बोल रहा है तो कोई फेक बता रहा है।